अयोध्या के बृहस्पति कुंड में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और सीएम योगी आदित्यनाथ ने दक्षिण भारत के तीन महान संगीतज्ञों की मूर्तियों का अनावरण किया। इस दौरान उत्तर-दक्षिण संस्कृति का संगम देखने को मिला, परिसर का सौंदर्यीकरण भी हुआ।

भगवान श्रीराम की पावन धरती अयोध्या बुधवार को एक अद्वितीय सांस्कृतिक क्षण की साक्षी बनी।केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी दो दिवसीय यात्रा पर अयोध्या पहुंचीं, जहां उनका स्वागत पारंपरिक वाद्ययंत्रों की लय पर हुआ।महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उनका गरिमामय स्वागत किया।

बृहस्पति कुंड में होगा ऐतिहासिक अनावरण

निर्मला सीतारमण का यह दौरा अयोध्या के टेढ़ी बाजार स्थित बृहस्पति कुंड परिसर में आयोजित विशेष सांस्कृतिक आयोजन के लिए है।इस कार्यक्रम में वह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मिलकर दक्षिण भारत के तीन महान संत संगीतज्ञों -संत त्यागराज स्वामीगल, पुरंदर दास, और अरुणाचल कवि — की मूर्तियों का अनावरण करेंगी।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने दिया सफाई कर्मियों को पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा, पढ़िए पूरी योजना!

उत्तर-दक्षिण संस्कृति का अद्वितीय संगम

बृहस्पति कुंड परिसर में स्थापित ये मूर्तियां भारतीय संगीत, भक्ति और कला की गहरी जड़ों का प्रतीक हैं। इन महापुरुषों ने भक्ति संगीत को जन-जन तक पहुँचाकर भारतीय संस्कृति का आत्मस्वर गूँजाया।अयोध्या में इन मूर्तियों का स्थापित होना उत्तर-दक्षिण सांस्कृतिक एकता का जीवंत उदाहरण है, जिसे योगी सरकार ने साकार स्वरूप दिया है।

योगी सरकार ने संवार दिया बृहस्पति कुंड परिसर

प्रदेश सरकार ने बृहस्पति कुंड परिसर का सौंदर्यीकरण करते हुए इसे एक भव्य सांस्कृतिक स्थल के रूप में विकसित किया है।अब यह स्थान न सिर्फ स्थानीय बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए सांस्कृतिक आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है।

यह भी पढ़ें: 2 बच्चों की मां ने 22 साल के युवक को बुलाया घर, फिर चाकू से कर दिया प्राइवेट पार्ट ओर हमला!