AMU Teacher Murder Case: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के LBK हाई स्कूल में तैनात टीचर दानिश राव की नकाबपोश हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। AMU कैंपस में दहशत, CCTV जांच जारी, SSP ने जल्द गिरफ्तारी का दावा किया।

Aligarh Muslim University Shooting: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) एक बार फिर गंभीर सवालों के घेरे में आ गई है। AMU कैंपस के अंदर टीचर की गोली मारकर हत्या की घटना ने न सिर्फ पूरे विश्वविद्यालय को हिला दिया है, बल्कि छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के मन में भी डर पैदा कर दिया है। जिस जगह को शिक्षा और सुरक्षा का केंद्र माना जाता है, वहां इस तरह की वारदात होना कई सवाल खड़े करता है।

AMU कैंपस के अंदर आखिर क्या हुआ?

यह सनसनीखेज घटना अलीगढ़ के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में स्थित AMU कैंपस के भीतर हुई। यहां LBK हाई स्कूल में तैनात शिक्षक दानिश राव पर नकाबपोश हमलावरों ने अचानक अंधाधुंध गोलियां चला दीं। गोलियों की आवाज सुनते ही कैंपस में अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद छात्र और स्टाफ दहशत में आ गए। घायल हालत में दानिश राव को तुरंत JN मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पूरे AMU कैंपस में शोक और आक्रोश का माहौल है।

कौन थे दानिश राव और क्यों बनाया गया उन्हें निशाना?

मृतक शिक्षक दानिश राव AMU के LBK हाई स्कूल में कार्यरत थे। फिलहाल हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। यह व्यक्तिगत रंजिश थी या किसी गहरी साजिश का हिस्सा-इस पर पुलिस जांच कर रही है। सबसे बड़ा सवाल यही है कि नकाबपोश हमलावर कैंपस के अंदर तक कैसे पहुंचे?

Scroll to load tweet…

सुरक्षा व्यवस्था पर क्यों उठ रहे हैं सवाल?

AMU जैसे बड़े और संवेदनशील शैक्षणिक संस्थान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। लेकिन AMU कैंपस गोलीकांड के बाद यह सवाल उठना लाज़मी है कि क्या सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक हुई? अगर हमलावर आसानी से हथियारों के साथ अंदर घुस सकते हैं, तो छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा कितनी सुरक्षित है?

पुलिस जांच में क्या हुआ अब तक?

घटना की जानकारी मिलते ही अलीगढ़ SSP नीरज जादौन भारी पुलिस बल और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। पूरे इलाके को घेर लिया गया है और कैंपस के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। SSP ने कहा कि कई पुलिस टीमें बनाई गई हैं और आरोपियों की तलाश तेज़ कर दी गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि, “जांच जारी है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।”

राजनीतिक प्रतिक्रिया भी तेज

इस घटना को लेकर राजनीति भी गरमा गई है। समाजवादी पार्टी के नेता अज्जू इशाक ने हत्या की कड़ी निंदा करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति सिर्फ कागज़ों तक सीमित है, जबकि ज़मीन पर अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। पुलिस जांच जारी है और पूरे शहर की निगाहें इस केस पर टिकी हुई हैं।