सार
Aligarh Muslim University के सुलेमान हॉस्टल के नोटिस में 'बीफ बिरयानी' का जिक्र होने पर बवाल, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध। प्रशासन ने बताया टाइपिंग एरर, कहा 'बफेलो मीट' लिखना था।
Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) एक बार फिर विवादों में घिर गई है। हाल ही में सुलेमान हॉस्टल में लगे एक नोटिस में ‘बीफ बिरयानी’ का उल्लेख किया गया, जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। विरोध कर रहे संगठनों ने वाइस चांसलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि हिंदू आस्था से खिलवाड़ स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Aligarh Muslim University प्रशासन की सफाई
नोटिस वायरल होने के बाद AMU प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह एक टाइपिंग एरर थी। प्रशासन के अनुसार, नोटिस में ‘बफेलो मीट’ (भैंसे का मांस) लिखा जाना चाहिए था, लेकिन गलती से ‘बीफ’ (गोमांस) लिखा गया। अब इस त्रुटि को सुधार दिया गया है।
हिंदू संगठनों का आक्रोश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजयुमो महानगर मंत्री और अन्य हिंदूवादी संगठनों ने इस घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि देश में जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें : चीखता रहा मासूम, जलाती रही मां, Ghaziabad में दिल दहला देने वाला कांड!
बीफ और बफेलो मीट में अंतर
भारत में गोमांस (बीफ) पर प्रतिबंध है, लेकिन भैंसे के मांस (बफेलो मीट) की बिक्री कानूनी रूप से मान्य है। कई बार गलतफहमी या टाइपिंग त्रुटि के कारण बफेलो मीट को बीफ समझ लिया जाता है, जिससे विवाद की स्थिति बन जाती है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया और आगामी कदम
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं, विरोध कर रहे संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि उचित कदम नहीं उठाए गए, तो वे बड़े स्तर पर प्रदर्शन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Gangwar in Meerut : जेल से छूटकर आए बदमाश ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां! मच गई अफरातफरी!