सार

mother-in-law and groom affair in UP: अलीगढ़ में एक चौंकाने वाली घटना! बेटी की शादी तय करने वाली मां, उसी के दूल्हे के साथ भाग गई। गहने और पैसे भी ले उड़ी, इलाके में सनसनी।

UP groom runs away with bride’s mom: "जब प्यार होता है, तो कुछ भी ना मुमकिन है..." लेकिन अगर प्यार मां-बेटी के बीच रिश्तों की लकीर को लांघ जाए, तो समाज भी सवाल उठाता है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती की मां उसी के दूल्हे के साथ फरार हो गई।

मां ने तय की बेटी की शादी, फिर उसी दूल्हे संग भाग गई!

अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने कुछ महीने पहले अपनी बेटी का रिश्ता तय किया था। 16 अप्रैल को शादी होनी थी, लेकिन शादी से ठीक 9 दिन पहले मां और दूल्हा दोनों अचानक लापता हो गए। किसी को अंदाज़ा भी नहीं था कि दोनों के बीच प्रेम-संबंध चल रहा था।

मोबाइल गिफ्ट देकर चलता रहा था छुप-छुप कर प्यार

परिवार वालों को तब शक हुआ जब लड़की की मां और दूल्हा दोनों के मोबाइल स्विच ऑफ हो गए। बाद में खुलासा हुआ कि दूल्हा अपनी सास को एक मोबाइल गिफ्ट कर चुका था, जिससे दोनों चोरी-छिपे बातें किया करते थे। किसी को अंदाजा तक नहीं था कि ये रिश्ता इस हद तक आगे बढ़ जाएगा।

सिर्फ भागना ही नहीं, बल्कि जाते-जाते महिला घर में बेटी की शादी के लिए रखे गए लाखों के गहने और ₹2.5 लाख नकद भी साथ ले गई। जब परिजनों ने अलमारी खोली, तो सारा सामान गायब मिला। यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई।

शॉपिंग का बहाना बनाकर निकला दूल्हा, फिर गायब

दूल्हा अपने घरवालों को यह कहकर निकला था कि वह शादी की शॉपिंग के लिए बाजार जा रहा है। उसके बाद से उसका फोन बंद मिला। पहले परिजन परेशान हुए, फिर जब लड़की की मां भी गायब मिली, तो शक यकीन में बदल गया।

पुलिस जांच में जुटी, रिश्तों की मर्यादा पर उठे सवाल

परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। दोनों के मोबाइल ट्रैक किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में ठोस कार्रवाई होगी। वहीं इलाके में यह घटना लोगों के लिए चौंकाने वाली बन गई है। रिश्तों की परिभाषा को तोड़ने वाली यह घटना अब हर जुबान पर है.

यह भी पढ़ें: 7 रातें, 7 दरिंदे, और एक मासूम की चीखें! वाराणसी गैंगरेप केस की कहानी सुन कांप उठेगा दिल