Congress vs BJP: बनारस में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने। अजय राय ने बीजेपी पर निशाना साधा और 2027 में सत्ता पलटने का दावा किया, जबकि डिप्टी सीएम ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

UP elections 2027: जब केंद्र सरकार अपने 11 साल के कार्यकाल का जश्न मना रही है, तब बनारस की धरती पर सत्ता और विपक्ष के सुर आमने-सामने टकरा गए। एक ओर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्र की योजनाओं की उपलब्धियों का बखान किया, तो दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए 2027 में सत्ता पलटने का दावा कर डाला।

"11 साल में सिर्फ मार्केटिंग हुई है" अजय राय का बीजेपी पर तीखा वार

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी में कहा कि बीते 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने केवल प्रचार-प्रसार पर जोर दिया, लेकिन आम जनता के जीवन में कोई ठोस बदलाव नहीं आया।

“बंदरगाह से लेकर टीएफसी और रुद्राक्ष सेंटर तक करोड़ों लगाए गए, लेकिन इनसे आम काशीवासी को कितना लाभ हुआ, यह यहां की जनता जानती है,” अजय राय ने एबीपी न्यूज़ से कहा।

“2027 में बीजेपी को हराकर दिखाऊंगा” अजय राय की सीधी चुनौती

अजय राय ने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “मैं एक साधारण कार्यकर्ता हूं, लेकिन 2014, 2019 और 2024 में मेरे वोट लगातार बढ़े हैं। अब मैं 2027 में बीजेपी को हराकर दिखाऊंगा। 2029 की बात छोड़िए।”

उन्होंने सपा से गठबंधन पर कहा कि कांग्रेस पूरे प्रदेश की 403 सीटों पर संगठन खड़ा कर रही है। गठबंधन को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व जैसा निर्णय लेगा, वह स्वीकार होगा।

थप्पड़ कांड पर बीजेपी को घेरा, बताया साजिश

जौनपुर में राजभर समाज के एक नेता को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मारे जाने की घटना पर अजय राय ने कहा,

“यह घटना किसी सभ्य समाज में स्वीकार नहीं की जा सकती। यह बीजेपी की साजिश है, जो समाज को जाति, धर्म और परिवार के नाम पर आपस में भिड़ाना चाहती है।”

पंचायत चुनाव बनेंगे 2027 टिकट का आधार

अजय राय ने साफ कर दिया कि कांग्रेस अब पंचायत चुनाव को संगठन निर्माण की नींव बना रही है। उन्होंने कहा,

“जो कार्यकर्ता पंचायत चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, वे ही 2027 विधानसभा चुनाव में टिकट के हकदार होंगे। हमारी पूरी तैयारी इसी दिशा में है।”

डिप्टी सीएम ने गिनाईं उपलब्धियां

वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वाराणसी दौरे के दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं और 11 साल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों, किसानों और महिलाओं के हित में ऐतिहासिक काम किए हैं। उन्होंने दावा किया कि 2027 में भी जनता बीजेपी के साथ ही खड़ी दिखेगी।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव का बड़ा एक्शन: सपा ने एक झटके में भंग की सभी जिला इकाइयां