Manav Sharma Suicide: UP के आगरा में आईटी कंपनी के मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है। आत्महत्या से पहले मानव ने 7 मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड कर अपनी पत्नी निकिता शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए थे। वीडियो वायरल होने के बाद अब निकिता ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है।
निकिता का कहना है कि "मानव ने जो भी आरोप लगाए, वह मेरे अतीत से जुड़े थे, शादी के बाद ऐसा कुछ नहीं था।" उसने यह भी दावा किया कि मानव पहले भी खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर चुके थे। "एक बार मैंने खुद उनके गले से फंदा काटा था, लेकिन इस बार मैं मायके में थी और मौके पर मौजूद नहीं थी।"
निकिता शर्मा का पक्ष: "मेरी भी सुनो, मैंने भी बहुत सहा है"
निकिता ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि "मानव शराब पीकर मेरे साथ मारपीट करते थे।" उसने कहा, "लोग कहते हैं कि लड़कों की कोई नहीं सुनता, लेकिन मेरी भी सुनो, मैंने भी बहुत कुछ सहा है।"
निकिता ने आगे बताया कि “जिस दिन मानव की मृत्यु हुई, उसी दिन मैंने उनकी बहन को फोन कर बताया था कि वह फांसी लगाने की बात कर रहे हैं, कुछ करो। लेकिन उनकी बहन ने कहा कि सो जाओ, कुछ नहीं होगा। मैंने उनके पापा को भी मैसेज किया, लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं सुनी।” निकिता का दावा है कि जब वह अपने ससुराल पहुंची, तो “उनके परिवार वालों ने मुझसे बदसलूकी की और धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया।”
यह भी पढ़ें: ‘मर्द बहुत अकेले हैं...’ रोते हुए TCS मैनेजर ने बनाया सुसाइड वीडियो,आखिरी शब्द सुनकर कांप उठेगी रूह
मानव शर्मा का आखिरी वीडियो: "मर्दों के बारे में भी कोई बात करे"
24 फरवरी को आत्महत्या करने से पहले मानव शर्मा ने एक भावुक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उन्होंने कहा था:
- "पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी... अब मैं विदा ले रहा हूं।"
- "मैं तो चला जाऊंगा, लेकिन मर्दों के बारे में भी सोचो। उनके बारे में कोई बात नहीं करता, वे बहुत अकेले होते हैं।"
इस वीडियो में मानव कई बार रोते हुए नजर आए और अंत में फांसी लगा ली।
क्या आत्महत्या से पहले मदद मिल सकती थी?
अब सवाल उठ रहे हैं कि अगर सही समय पर मदद मिलती, तो क्या मानव की जान बच सकती थी?
- मानव की बहन और पिता को संदेश मिलने के बावजूद कोई कदम क्यों नहीं उठाया गया?
- पति-पत्नी के विवाद को गंभीरता से क्यों नहीं लिया गया?
- मानव की मानसिक स्थिति पर पहले ध्यान क्यों नहीं दिया गया?
पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: CM योगी का बड़ा ऐलान! हर घर पहुंचेगा संगम जल, मिलेगा 10,000 का बोनस!