बिहार के दरभंगा में कांग्रेस-आरजेडी की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर कहा कि यह सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी का नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतवासियों की भावनाओं का अपमान है।
लखनऊ। बिहार के दरभंगा के अतरबेल में कांग्रेस और राजद (राष्ट्रीय जनता दल) की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गंदी गालियां दी गईं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी कड़ी निंदा की है। कार्यक्रम बिहार यूथ कांग्रेस के नौशाद द्वारा कराया गया था। इस दौरान जिस तरह की बातें की गईं उसे योगी आदित्यनाथ ने लोकतांत्रिक मर्यादा और भारतीय संस्कृति पर सीधा प्रहार बताया है।
सीएम योगी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं द्वारा पीएम मोदी के लिए इस्तेमाल की गई अपमानजनक भाषा न केवल प्रधानमंत्री का अपमान है, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने लिखा,
कांग्रेस और आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए इस्तेमाल की गई अभद्र भाषा अत्यंत निंदनीय एवं राजनीतिक मर्यादा का पतन है। यह कृत्य सिर्फ प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतवासियों की भावनाओं का अपमान है।
उन्होंने आगे कहा कि एक साधारण मां ने अपने संघर्ष और संस्कारों से ऐसे पुत्र को गढ़ा, जिसने स्वयं को राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित कर दिया। आज वह विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में करोड़ों भारतीयों के हृदय में बसते हैं। सीएम योगी ने विश्वास जताया कि बिहार की जनता इस तरह की 'घृणित राजनीति' का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देगी और भारतीय संस्कृति तथा लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करेगी।