- Home
- States
- Rajasthan
- कौन है ये लेडी पुलिस अफसर, जो अलग अंदाज से सिखाती है योगा...अधिकारी तक करते हैं इन्हें फॉलो
कौन है ये लेडी पुलिस अफसर, जो अलग अंदाज से सिखाती है योगा...अधिकारी तक करते हैं इन्हें फॉलो
yoga day 2023: दुनिया भर में 21 जून को इंटरनेशनल योगा डे मनाया जा रहा है। ये नौवां योग दिवस है। इस साल इसकी थीम ‘वसुधैव कुटुम्बकम रखी गई है। इस मौके पर जानिए राजस्थान की महिला कांस्टेबल सुमन चौधरी की कहानी जो ड्यूटी के साथ योगा करती है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
इन्हीं में से एक है राजस्थान पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल सुमन चौधरी। जो फिलहाल अजमेर रेंज में अपनी ड्यूटी दे रही है। सोशल मीडिया पर इस महिला कॉन्स्टेबल के हजारों फॉलोअर्स है। महिला कॉन्स्टेबल सोशल मीडिया पर अपने ड्यूटी के दौरान की फोटो और रील्स,इसके अलावा वेस्टर्न ड्रेसेस में अपनी फोटो अपलोड करती है। जिन पर महज कुछ घंटों में ही हजारों लाइक भी आते हैं।
इसके अलावा सुमन चौधरी सोशल मीडिया पर लोगों को योगा के लिए जागरुक भी करती है। इनके सोशल मीडिया हैंडल्स पर इनके योगा करते हुए कि कई फोटो है।
कॉन्स्टेबल के पद पर काम का इतना ज्यादा भार होने के बाद भी यह महिला कॉन्स्टेबल खुद को फीट रखती है। जिन्हें देखकर दूसरे लोग भी अब फिटनेस को लेकर जागरूक होते हैं।
केवल सुमन ही नहीं बल्कि इसके अलावा राजस्थान पुलिस में कई कॉन्स्टेबल और इंस्पेक्टर ऐसे हैं जो सोशल मीडिया पर लोगों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग वीडियो अपलोड करते हैं। कई आईपीएस भी साइबर ठगी के बढ़ते अपराधों से लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करते हैं।
इनका असर यह होता है कि युवा इन सब चीजों से पहले ही सचेत हो जाते हैं और जब भी उनके साथ कोई साइबर ठगी की कोशिश की जाती है तो वह तुरंत स्थिति को भाप लेते हैं ठगों के चक्कर मे नही आते हैं।