सार
जयपुर. वैसे तो इंडिया में वर्तमान में वंदे भारत जैसी हाईटेक ट्रेन सहित हजारों ट्रेन रोजाना चलती है। किसी का नाम शताब्दी तो किसी का गरीब रथ होता है लेकिन क्या आप जानते हैं इसी राजस्थान में एक कैंसर एक्सप्रेस ट्रेन भी चलती है। जो पंजाब से राजस्थान और राजस्थान के अलावा चंडीगढ़ और दिल्ली जाती है।
पंजाब का मालवा क्षेत्र कैंसर का हॉटस्पॉट
दरअसल पंजाब का मालवा क्षेत्र वर्तमान में कैंसर का हॉटस्पॉट बन चुका है। यहां दूषित पानी की वजह से हजारों लोग कैंसर की चपेट में आ चुके हैं। वह अपना इलाज करवाने के लिए राजस्थान,चंडीगढ़ या फिर दिल्ली जाते हैं। पंजाब के काफी लोग राजस्थान के बीकानेर में इलाज करवाने के लिए आते हैं। वह जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में राजस्थान में आते हैं। जो जम्मू से लेकर अहमदाबाद के बीच चलती है। अब लगातार इस ट्रेन में कैंसर के मरीज आने के चलते इसका कैंसर एक्सप्रेस नाम रख दिया गया है।
बीकानेर में इलाज कराने लोग पंजाब से आते
बता दें कि वैसे तो पंजाब की स्थानीय सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं को विकसित करने के कई वादे किए थे लेकिन पूर्व की सरकारों में घोषित हो चुके काफी प्रोजेक्ट पर काम नहीं हुआ है। जिसका कारण है कि वहां के लोगों को इलाज के लिए यहां पर आना पड़ता है। बताया जाता है कि बीकानेर में बड़ी संख्या में लोग कैंसर का इलाज करवाने के लिए पंजाब से आते हैं।पंजाब से लोग इस ट्रेन के जरिए बीकानेर आते हैं और फिर वहां आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र में पहुंचकर इलाज करवाते हैं।
सफर करने वाले कैंसर पीड़ित को फ्री में एक अटेंडेंट
ट्रेन में करीब 70 फीसदी यात्री कैंसर से पीड़ित ही होते हैं। हालांकि रेलवे भी ऐसे लोगों को सहायता देता है। भारतीय रेलवे के द्वारा राज्य सरकार के निर्देश पर जोधपुर बठिंडा ट्रेन में सफर करने वाले कैंसर पीड़ित को फ्री में एक अटेंडेंट दिया जाता है। उनका केवल 25 फ़ीसदी किराया लिया जाता है। इतना ही नहीं ट्रेन के लिए आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल से मरीजों को पास भी बना कर दिया जाता है।
यह भी पढ़ें-World Cancer Day 2025: यहां फ्री में होता है कैंसर का इलाज, दवा से जांच तक मुफ्त