सार
बांसवाड़ा. सरकारी स्कूल परिसरों का उपयोग शिक्षा के अलावा अन्य गतिविधियों के लिए किया जाना कई बार विवाद का कारण बन जाता है। हाल ही में बांसवाड़ा जिले के गढ़ी कस्बे में एक सरकारी स्कूल में बिना अनुमति के निकाह समारोह आयोजित किया गया, जिसके बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए।
बिना अनुमति हो रहा था विवाह समारोह
गढ़ी स्थित राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में रविवार को एक परिवार ने अपनी बेटी का निकाह समारोह आयोजित किया। बारात डूंगरपुर के सागवाड़ा से आई थी। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और भोजन की व्यवस्था भी की गई। वहां पर तेज आवाज में डीजे बैंड बज रहा था और पांच बड़ी कढ़ाईयों में मांस पक रहा था।
जैसे ही स्थानीय प्रशासन को इस आयोजन की जानकारी मिली, पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां देखा गया कि बिना किसी आधिकारिक अनुमति के विवाह समारोह हो रहा था। साथ ही, परिसर में मांस पकाने और परोसने की बात भी सामने आई, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गई।
प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कराया स्कूल खाली
मामले की गंभीरता को देखते हुए गढ़ी थानाधिकारी रोहित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और समारोह को रुकवाया। पुलिस की समझाइश के बाद परिवार ने स्कूल परिसर को खाली कर दिया। पुलिस के अनुसार, कार्यक्रम की पूर्व अनुमति नहीं ली गई थी, लेकिन शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारियों को इसकी जानकारी थी। उपखंड अधिकारी श्रवण सिंह राठौड़ ने बताया कि सरकारी स्कूल परिसरों का इस तरह उपयोग करना नियमों के खिलाफ है। मामले की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की गई और पुलिस को सूचना दी गई। वहीं, गढ़ी सीबीईओ महेंद्र सिंह समाधिया ने बताया कि किसी भी समारोह के लिए विभाग से स्वीकृति लेना आवश्यक होता है, जो इस मामले में नहीं लिया गया था।
नियमों के उल्लंघन पर सख्ती जरूरी
सरकारी स्कूलों में इस तरह के निजी आयोजनों को लेकर पहले भी विवाद होते रहे हैं। प्रशासन अब इस मामले की गहन जांच कर रहा है ताकि आगे से ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें-मंडप में दुल्हन ने कराई ऐसी थू-थू, बिना शादी के दूल्हा रोते हुए पहुंचा घर