Who will be the new DGP of Rajasthan : राजस्थान के DGP यूआर साहू अब RPSC के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। अब नए DGP की तलाश शुरू, कई IPS अधिकारी रेस में है, अब देखना होगा कौन पुलिस का नया मुखिया होगा।

Who will be the new DGP of Rajasthan : राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल की बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) यूआर साहू को राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। अब साहू के स्थान पर राजस्थान को नया डीजीपी मिलेगा। साहू को आरपीएससी चेयरमैन बनाए जाने के बाद यह पदभार संभालने के साथ ही वे डीजीपी पद से मुक्त हो जाएंगे। इसके चलते राज्य सरकार जल्द ही नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर फैसला ले सकती है।

1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं यूआर साहू

यूआर साहू 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उनका कार्यकाल अनुशासन, सादगी और कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाना गया है। डीजीपी रहते हुए उन्होंने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर कई सख्त कदम उठाए और अपराध नियंत्रण में सक्रिय भूमिका निभाई।

अब कौन बनेगा राजस्थान का नया डीजीपी?

 साहू के स्थान पर नए डीजीपी के नाम को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं। वरिष्ठता और अनुभव के आधार पर कई आईपीएस अधिकारी रेस में बताए जा रहे हैं। सरकार जल्द ही इस संबंध में औपचारिक निर्णय ले सकती है।

क्यों हो रहा राजस्थन पुलिस के मुखिया का बदलाव

आरपीएससी अध्यक्ष का पद लंबे समय से खाली था और इसकी जिम्मेदारी किसी वरिष्ठ एवं अनुभवी अधिकारी को दिए जाने की मांग हो रही थी। ऐसे में साहू की नियुक्ति को एक संतुलित कदम माना जा रहा है, क्योंकि वे प्रशासनिक दक्षता और पारदर्शिता के लिए पहचाने जाते हैं। राजस्थान में डीजीपी जैसे महत्वपूर्ण पद पर बदलाव का यह निर्णय पुलिस विभाग की दिशा और कार्यशैली को भी प्रभावित करेगा। वहीं, आरपीएससी जैसी संवैधानिक संस्था को एक अनुभवी नेतृत्व मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।