सार
जयपुर. आए दिन हम कई ऐसे मामले सुनते हैं जिसमें दहेज के विवाद को लेकर पति और पत्नी अलग हो जाते हैं। हालांकि समाज में ज्यादातर लोगों ने अब दहेज प्रथा बंद कर दी है लेकिन आज भी कई इलाकों में लड़की का परिवार अपनी बेटी को खुशी से दहेज देता है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
500 के नोटों की गड्डियों ने उड़ा दिए होश
वीडियो एक सगाई समारोह का है। जहां लड़के को शादी समारोह के दौरान ही 500 के नोटों की गड्डी सहित कई आइटम दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं पीछे से एक आदमी शादी में दहेज के दौरान दिए जाने वाले आइटम्स के बारे में बता रहा है।जिसमें वह कहता है कि 650 मीटर का एक प्लॉट, 120 मीटर का हाईवे किनारे प्लॉट,महंगी गाड़ियां,रेंज रोवर,सवा दो किलो सोना और 5 किलो चांदी दी जाएगी। इतना ही नहीं 51 लाख रुपए कन्यादान और एक करोड़ की FD भी दी जाएगी।
वीडियो को एक करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके
हालांकि इस वीडियो की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है कि आखिर वीडियो है कहां का। लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। राजस्थान में भी इस वीडियो को करीब एक करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
दूल्हे को मिला करोड़ों रुपए का दहेज
बता दें कि वैसे तो राजस्थान में भी ज्यादातर लोग दहेज प्रथा के खिलाफ है लेकिन यहां पर आज भी कई परिवार अपनी बेटी की शादी में खुशी से उसे लाखों रुपए के गिफ्ट्स देते हैं। लेकिन यह पहला ही मामला होगा जब इतना ज्यादा करोड़ों रुपए का दहेज दिया जाएगा।