rajasthan weather today: राजस्थान में गर्मी का प्रकोप जारी है, गंगानगर में पारा 47.4 डिग्री पहुंचा। मौसम विभाग ने 14 जून तक राहत की उम्मीद नहीं जताई है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी।
rajasthan weather today: राजस्थान में जून की गर्मी इस बार कहर बनकर टूटी है। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में तापमान 44 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है। सबसे अधिक तापमान गंगानगर में 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। आसमान की तपस और लू इतनी भयानक है कि इसकी चपेट में आने से कई बुजुर्ग और बच्चे खड़े-खड़े गिर रहे हैं।
राजस्थान में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राज्य में 14 जून तक गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। तेज गर्मी के चलते जयपुर, कोटा, अलवर, पिलानी, भीलवाड़ा जैसे शहरों में लू चल रही है और रेड व ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। गंगानगर और कोटा को रेड अलर्ट जोन में रखा गया है, वहीं जयपुर, चूरू, बीकानेर, अलवर, सीकर, पिलानी, करौली सहित 9 जिलों में येलो अलर्ट लागू है।
भीषण गर्मी से हो रहीं यह बीमारियां
राज्य के कई सरकारी और निजी अस्पतालों में अचानक डिहाइड्रेशन, पेट दर्द, सिरदर्द और लू के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। डॉक्टरों के अनुसार, तेज गर्मी और लू के कारण बच्चों और बुजुर्गों में कमजोरी, चक्कर और थकावट की शिकायतें आम हो गई हैं।
कोटा और गंगानगर सबसे गर्म
मंगलवार को कोटा में 46.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो वहां का इस सीजन का उच्चतम तापमान रहा। जयपुर में 44.2 डिग्री, अलवर में 44.6, भीलवाड़ा में 44.1 और चूरू में 45.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। 14 जून तक नहीं मिलेगी राहत मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले चार दिन गर्म हवा और तेज धूप से राहत की कोई संभावना नहीं है। मानसून की सक्रियता अभी दूर है और पश्चिमी हवाएं गर्मी को और बढ़ा रही हैं।
ये हैं गर्मी से बचने के उपाए
विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि दिन के समय अनावश्यक बाहर न निकलें, अधिक पानी पिएं, खाली पेट धूप में न जाएं और बच्चों-बुजुर्गों को विशेष रूप से सतर्क रखें।