सार
बाड़मेर, राजस्थान के पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती इलाके में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। बीएसएफ ने सर्च ऑपरेशन के दौरान जमीन में गड़े अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया। इन हथियारों में 4 विदेशी पिस्टल, 8 मैगजीन और 58 कारतूस शामिल हैं। गणतंत्र दिवस से कुछ ही दिन पहले इतनी बड़ी मात्रा में हथियारों का मिलना सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है।
बाड़मेर के टीले में गड़े मिले हथियार
तारबंदी के पास संदिग्ध गतिविधियां बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, गुरुवार रात तारबंदी के पास संदिग्ध हलचल देखी गई थी। यह इलाका शांत माना जाता है, लेकिन सर्दी के मौसम में यहां नापाक गतिविधियां तेज हो जाती हैं। बीएसएफ ने इनपुट मिलने के बाद बाड़मेर के बीजराड़ थाना क्षेत्र की बीकेडी पोस्ट पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान रेत के टीले में गड़े हुए ये हथियार बरामद किए गए।
पुलिस और खुफिया एजेंसियां हुईं सर्तक
अधिकारियों का कहना है कि जहां से ये हथियार मिले हैं, वहां और भी हथियार छिपे हो सकते हैं। बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त टीमें इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। पुलिस और खुफिया एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि ये हथियार तारबंदी पार कर भारतीय सीमा में कैसे आए।
टेंशन देने वाली है गणतंत्र दिवस से पहले की यह खबर
खुफिया एजेंसियां सतर्क गणतंत्र दिवस के नजदीक होने के कारण यह मामला और गंभीर हो गया है। खुफिया एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं और जांच कर रही हैं कि कहीं यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं। बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीना और बीएसएफ डीआईजी राज कुमार बस्साटा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में तैनात पुलिस
सुरक्षा बढ़ाई गई इस घटना के बाद बॉर्डर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बीएसएफ और स्थानीय पुलिस ने सीमावर्ती गांवों में चौकसी तेज कर दी है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में इस तरह की घटनाएं देश की सुरक्षा के लिए चुनौती हैं। प्रशासन ने इस पर सख्त कदम उठाने का भरोसा दिया है।
यह भी पढ़ें-शाकिंग क्राइम: बीवी की आंखों की वजह से मौत, पति ने नजरों में देखकर ही मार डाला