सार
राजस्थान के सरकारी बाबू अनिल कुमार पंजाब के लुधियाना में घूमने गए थे, जहां उन्होंने लॉटरी की टिकट खरीदी और एक करोड़ रुपये जीत गए। अनिल कुमार इस पैसे से अपना कर्ज चुकाने और बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की योजना बना रहे हैं।
जयपुर.आदमी की किस्मत कब और कहां बदल जाए इसका कुछ पता नहीं चलता। कुछ ऐसा ही हुआ राजस्थान के सरकारी बाबू अनिल कुमार के साथ। जो पिछले दिनों अपने परिवार के साथ पंजाब के लुधियाना घूमने के लिए गए हुए थे। यहां उन्होंने एक दुकान से 10 करोड़ लॉटरी की चार टिकट खरीदी। इनमें से उन्हें एक करोड़ की लॉटरी का इनाम लग चुका है। अब अनिल का कहना है कि वह इस पैसे से अपना कर्जा चुकाएंगे।
रोपड़ के शख्स ने जीते 10 करोड रुपए
बता दें कि 10 करोड रुपए की लॉटरी का भी एक इनाम था जो रोपड़ के रहने वाले एक शख्स ने जीता। जबकि राजस्थान के अनिल कुमार दूसरे नंबर पर रहे। उनकी एक करोड़ की लॉटरी निकली है।
लुधियाना में घूमने निकले और खरीद लिया टिकट
अनिल कुमार का कहना है कि वैसे तो वह लॉटरी और इनाम में विश्वास नहीं रखते लेकिन लुधियाना में जब घूमने के लिए गए तो ऐसे ही उन्होंने लॉटरी खरीदी। उन्होंने बिल्कुल भी ऐसा नहीं सोचा था कि उनकी लॉटरी लगेगी। लेकिन अब लॉटरी लगने के बाद एक बार तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि वह एक करोड़ की लॉटरी जीत चुके हैं।
खाटूश्याम बाबा के चमत्कार से जीते एक करोड़
अनिल कुमार का कहना है कि वह खाटूश्याम बाबा के भक्त हैं। जीवन में जो कुछ भी होता है वह बाबा ही करवाता है। आज बाबा की वजह से ही वह करोड़पति बन चुके हैं। अब वह इस राशि से अपने बच्चों को अच्छी पढ़ाई करवाएंगे। इसके साथ ही अपना जो भी कर्जा है वह भी चुका देंगे।
देश में चलता है लॉटरी का सिस्टम
बता दें कि केवल लुधियाना ही नहीं बल्कि देश के ज्यादातर इलाकों में आज भी लॉटरी का सिस्टम चलता है। हजारों-लाखों लॉटरी के टिकट बिकते हैं लेकिन उनमें से कोई 2 से 4 लोग ही लॉटरी जीत पाते हैं।
यह भी पढ़ें-अंबानी से भी अमीर निकाला जयपुर का ये CA! 7 किलो सोना- 15 करोड़ कैश बरामद