Udaipur Police busted a racket : उदयपुर के एक आलीशान रिसोर्ट में इवेंट के नाम पर देह व्यापार चल रहा था। पुलिस ने मारा छापा तो खुला बड़ा भारी संख्या में लड़के लड़कियां पकड़े गए।

Udaipur Police busted a racket : झीलों की नगरी उदयपुर से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। जहां एक हाईप्रोफाइल रैकेट का पर्दाफाश हुआ है, जिसने शहर में हलचल मचा दी है। एक प्रतिष्ठित रिसॉर्ट में 'इवेंट' के नाम पर लंबे समय से चल रहे इस गोरखधंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। सुखेर थाना पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर 14 युवतियों और 15 पुरुषों सहित कुल 29 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है।

एक महिला ही इस रैकेट को चला रही थी…

यह कार्रवाई शहर के बाहरी इलाके के रिसॉर्ट में रविवार रात की गई। बताया जा रहा है कि इस रैकेट को रिसॉर्ट संचालक हर्षवर्धन शाह और उसकी सहयोगी महिला नरगिस मिलकर संचालित कर रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां बाहर से युवतियों को बुलाकर पैसों के बदले ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। पुलिस ने मामले की पुष्टि के लिए एक सिपाही को बोगस ग्राहक बनाकर रिसॉर्ट भेजा। जैसे ही पुष्टि हुई कि यहां वाकई अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं, टीम ने बिना देरी किए रेड की और सभी आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।

गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश आते थे कस्टमर

गिरफ्तार लोगों में गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश और राजस्थान के कई जिलों के युवक-युवतियां शामिल हैं। यह संकेत देता है कि यह एक अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट था, जिसकी जड़ें कई शहरों में फैली हो सकती हैं। रिसॉर्ट से बड़ी मात्रा में नकद, मोबाइल और अन्य सामग्री भी जब्त की गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है। अब पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल है और कितने समय से यह धंधा चल रहा था।

'इवेंट' की आड़ में फल-फूल रहे गंदे काम

यह कार्रवाई न केवल पुलिस की सतर्कता का उदाहरण है, बल्कि यह भी संकेत देती है कि अपराध कितनी चालाकी से 'इवेंट' जैसे नामों की आड़ में फल-फूल रहे हैं।