सार
उदयपुर (राजस्थान). उदयपुर के सूरजपोल चौराहे पर शनिवार रात एक हृदयविदारक घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया। रात करीब दस बजे एक महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आग की लपटों में घिरी महिला को देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और मौके पर अफरा.तफरी मच गई।
जब 20 लीटर पेट्रोल लेकर निकली महिला
महिला की पहचान भावना यादव के रूप में हुई है, जो सूरजपोल क्षेत्र की रहने वाली है। पुलिस ने बताया कि महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाई और सड़क पर करीब तीन मिनट तक इधर.उधर भागती रही। हादसे में महिला 50 प्रतिशत तक झुलस गई है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे तुरंत महाराणा भूपाल सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि महिला के हाथ में एक जरिकेन था जिसमें करीब बीस लीटर पेट्रोल था।
एक दुकान से माचिस मांगी और फिर…
पारिवारिक विवाद की आशंका सूरजपोल थाना अधिकारी रतन सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में पारिवारिक विवाद को इस घटना की वजह माना जा रहा है। हालांकिए अभी तक पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस इस मामले में महिला के परिवार और अन्य संभावित कारणों की जांच कर रही है। घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आग लगाने से पहले महिला का एक व्यक्ति के साथ झगड़ा हो रहा था। हालांकि, दोनों के बीच के संबंध के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। उसने बताया कि महिला ने पास की एक दुकान से माचिस भी मांगी थी, जिसके कुछ देर बाद वह आग की लपटों में घिरी हुई दिखाई दी।
लपटों का भयावह दृश्य देख दहशत में आ गए लोग
अचानक मची अफरा.तफरी महिला को आग की लपटों में देख वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए। बाजार में कुछ समय के लिए अफरा.तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग बुझाने की कोशिश की और पुलिस को घटना की सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के पीछे के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस महिला के बयान लेने की कोशिश कर रही है। हांलाकि वह बयान देने की हालात में नहीं है।
यह भी पढ़ें-पति-पत्नी को एक साथ मारी गोली: 500 KM दूर से पकड़ा गया मर्डर करने वाला