सार
उदयपुर (राजस्थान). उदयपुर के सूरजपोल चौराहे पर शनिवार रात एक दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। रात करीब 10 बजे भावना यादव नाम की एक महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। घटना के दौरान बाजार में मौजूद लोग इस भयावह दृश्य को देखकर सहम गए। महिला को तुरंत महाराणा भूपाल सिंह अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानिए क्या है पूरा शाकिंग मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भावना यादव सूरजपोल क्षेत्र की रहने वाली है। घटना से पहले भावना पास की एक दुकान से माचिस मांगती देखी गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भावना के हाथ में एक जरिकेन था, जिसमें करीब 20 लीटर पेट्रोल था। उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाई और आग की लपटों में घिरी सड़क पर दौड़ने लगी। स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग बुझाने की कोशिश की और पुलिस को सूचित किया।
''पति ने कहा मैं मर क्यों नहीं जाती…
पुलिस के मुताबिक, इस घटना की प्राथमिक वजह पारिवारिक विवाद माना जा रहा है। भावना ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका अपने पति से आए दिन झगड़ा होता था। उसके पति का व्यवहार हिंसक था और वह अक्सर उस पर हाथ उठाता था। घटना से दो दिन पहले भी दोनों के बीच बड़ा झगड़ा हुआ था। भावना ने कहा, “मेरे पति ने मुझसे कहा था कि मैं मर क्यों नहीं जाती, इसलिए मैंने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।”
80 प्रतिशत तक जलने के बाद भी है जिंदा
घटना के बाद से सूरजपोल क्षेत्र में मातम का माहौल है। स्थानीय लोगों ने कहा कि पारिवारिक विवाद के चलते इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई थी। बाजार में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई थी। डॉक्टरों ने बताया कि भावना 80 प्रतिशत तक जल चुकी है, और उसे बचाना बेहद मुश्किल है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और महिला के पति से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें-सहेली के प्यार में औरत से बना मर्द, लेकिन हो गई बड़ी गड़बड़, माथा पीट रहे दोनों