सार
उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में फतहसागर झील से दो महिलाओं के शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। दोनों महिलाएं दो दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थीं। मृतकों में से एक महिला पूर्व सरकारी शिक्षिका और विधानसभा चुनाव की प्रत्याशी रह चुकी थी, जबकि दूसरी युवती उसकी सहकर्मी थी। इस मामले में अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि यह आत्महत्या है या किसी साजिश का नतीजा। आज इस पूरे मामले से पर्दा उठने की संभावना बताई जा रही है।
उदयपुर, जयपुर और जोधपुर में चल रहा था इलाज
पुलिस के अनुसार सरिता परमार और आदित्या खराड़ी फतहसागर झील में डूबी हुई मिलीं। दरअसल सरिता परमार की 12 वर्षीय बेटी आस्था गंभीर बीमारी से जूझ रही थी, जिसका इलाज उदयपुर, जयपुर और जोधपुर में हुआ, लेकिन सुधार नहीं हुआ। 23 फरवरी को सलूंबर के एक अस्पताल में आस्था की तबीयत अचानक बिगड़ गई और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटी की मौत से सरिता गहरे सदमे में चली गई थी। अगले दिन जब परिवार बेटी के शव को लेकर गांव लौट रहा था, तो सरिता और उसकी सहकर्मी आदित्या टॉयलेट का बहाना बनाकर गाड़ी से उतरीं और फिर वापस नहीं लौटीं।
दोनों के बीच ऐसा क्या रिश्ता-एक साथ जान दे दी
परिवार ने पुलिस को सूचना दी और खोजबीन शुरू हुई। 27 फरवरी को फतहसागर झील में सरिता का शव मिला, जबकि उसी शाम आदित्या की लाश भी झील में तैरती हुई मिली। सरिता परमार न सिर्फ एक शिक्षिका थी, बल्कि वह विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी थी। ऐसे में पुलिस इस मामले को आत्महत्या से आगे बढ़कर एक संभावित साजिश के रूप में भी देख रही है। पुलिस केस सामने दो बड़े सवाल हैं...क्या सरिता ने बेटी की मौत के सदमे में आत्महत्या कर ली ? आदित्या ने क्यों जान दी या वह किसी साजिश का शिकार हुई ? दोनों के बीच ऐसा क्या रिश्ता था कि दोनों ने एक साथ जान दे दी।
उदयपुर में यह दो मौतें आत्महत्या या किसी साजिश का हिस्सा
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मोबाइल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और परिवार के बयानों के आधार पर जांच कर रही है। इस घटना ने उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद फिर से सनसनी फैला दी है। पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन फिलहाल यह रहस्य बना हुआ है कि ये दो मौतें आत्महत्या थीं या किसी साजिश का हिस्सा...।
यह भी पढ़ें-एक कोल्ड ड्रिंक की वजह से कुंवारी रह गई दुल्हन, दूसरी लड़कियां नहीं करें ऐसी गलती