सार

Udaipur News Jungle Leopard Attack उदयपुर में एक दूधवाले की बाइक अचानक सड़क पार कर रहे तेंदुए से टकरा गई। हादसे में दूधवाला और तेंदुआ दोनों घायल हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

उदयपुर, (Udaipur News milkman and leopard accident) शहर के शिल्पग्राम इलाके में रविवार रात एक अनोखा हादसा देखने को मिला, जब एक बाइक सवार दूधवाला सड़क पार कर रहे लेपर्ड से टकरा गया। इस दुर्घटना में दूधवाला घायल हो गया, वहीं तेंदुए को भी चोटें आईं। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें पूरी घटना कैद हुई।

जब जंगल से निकलकर दूध वाले के पास आ गया तेंदुआ

रविवार रात करीब 7:50 से 7:55 के बीच यह घटना हुई। शिल्पग्राम के मुख्य गेट से टाइगर हिल की ओर जाने वाली सड़क पर एक दूधवाला अपनी बाइक से गुजर रहा था। इसी दौरान जंगल से निकलकर अचानक एक लेपर्ड सड़क पर आ गया और तेजी से दौड़ते हुए सड़क पार करने लगा। दूधवाले को संभलने का मौका नहीं मिला और उसकी बाइक सीधे लेपर्ड से टकरा गई। टक्कर लगते ही दूधवाला सड़क पर गिर पड़ा, और उसका सारा दूध सड़क पर फैल गया। वहीं, लेपर्ड भी कुछ दूरी तक लुढ़कते हुए गिरा और फिर खुद को संभालते हुए थूर मगरा जंगल की ओर भाग गया।

यह भी पढ़ें-पाली में हृदयविदारक दृश्य: पलभर में पत्नी और 2 बच्चों की मौत, चीखता रह गया पिता

लेपर्ड का वो मंजर लोगों ने किया बयां

घटना के वक्त सड़क पर कुछ वाहन गुजर रहे थे। एक कार सवार ने गाड़ी रोककर घायल दूधवाले की मदद की। इसके अलावा आसपास के कुछ लोग भी मौके पर पहुंचे और उसे संभाला। बाइक वहीं सड़क पर पड़ी रही, जबकि लेपर्ड जंगल में गायब हो गया।

वन विभाग की टीम ने चलाया सर्च ऑपरेशन

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सज्जनगढ़ सेंचुरी के रेंजर गजेंद्र सिंह, डीपी शर्मा और अन्य अधिकारी वहां पहुंचे। टीम ने लेपर्ड की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन भी चलाया, लेकिन वह जंगल में दूर निकल चुका था।रेंजर गजेंद्र सिंह के अनुसार, "अगर लेपर्ड को ज्यादा चोट लगी होती, तो वह ज्यादा दूर नहीं भाग पाता। हमें उम्मीद है कि वह सुरक्षित जंगल में चला गया है।"

फतहसागर झील के पास कई बार लेपर्ड देखे गए

यह इलाका सज्जनगढ़ अभयारण्य (Sajjangarh Sanctuary) और थूर मगरा जंगल से सटा हुआ है। पहले भी यहां रानी रोड और फतहसागर झील के पास कई बार लेपर्ड देखे गए हैं। कुछ महीने पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक लेपर्ड फतहसागर झील की रेलिंग पर चलता नजर आया था।

यह भी पढ़ें-जयपुर में भीषण सड़क हादसा: मां और दो बेटियों की मौत, कार से चिपकी थीं लाशें