सार

महाकुंभ मेले की भारी भीड़ में बिछड़ी मां को बेटे ने सोशल मीडिया की मदद से ढूंढ निकाला। 30 घंटे की मशक्कत के बाद परिवार का हुआ मिलन।

उदयपुर (राजस्थान). महाकुंभ 2025 में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं के बीच एक परिवार की खुशियां खो गई थीं। उदयपुर की 62 वर्षीय भुवनेश्वरी शर्मा संगम स्नान के बाद परिवार से बिछड़ गईं। उनके पास मोबाइल नहीं था, न ही किसी का नंबर याद था। भीड़ में अकेली भटक रही मां को खोजने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट बेटे ललित शर्मा ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और उनकी एक पोस्ट ने कमाल कर दिया।

महाकुंभ की भीड़ में परिवार से छूट गया बुजुर्ग मां का हाथ 

भुवनेश्वरी शर्मा अपने पति सत्यनारायण शर्मा और बेटी प्रतिभा के साथ 13 फरवरी को महाकुंभ के लिए रवाना हुई थीं। 15 फरवरी की सुबह संगम स्नान के बाद जब वे वापस लौट रहे थे, तो दारागंज इलाके में भीड़ का एक तेज़ धक्का लगा और मां-बेटी अलग हो गईं। जब प्रतिभा ने पीछे मुड़कर देखा, तो उनकी मां गायब थीं। परिवार ने हर जगह तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। घबराए बेटे ललित शर्मा ने तुरंत सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने ट्विटर (X) पर मां की फोटो और जानकारी शेयर कर मदद की अपील की।

यूपी पुलिस और प्रशासन ने बनाई स्पेशल टीम

पोस्ट तेजी से वायरल हो गई और सैकड़ों लोगों ने इसे शेयर किया। कई यूजर्स ने यूपी पुलिस और प्रशासन को टैग किया, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने महिला को खोजने के लिए अलग-अलग टीम गठित कर दी। इधर, दारागंज इलाके में यूपी पुलिस को अकेली भटकती महिला मिली। जब उनसे पूछताछ की गई, तो वे सही तरीके से जानकारी नहीं दे पाईं। हालांकि, उन्होंने बस ट्रेवल एजेंसी का नाम बताया, जिससे पुलिस ने यात्रियों की लिस्ट निकाली और उदयपुर में परिजनों से संपर्क किया।

मां के मिलने के बाद अयोध्या दर्शन के लिए निकला परिवार

रविवार रात करीब 9:30 बजे पुलिस ने परिवार को मां से मिलवाया। ललित और उनकी बहन की आंखों में आंसू थे। सोशल मीडिया पर भी इस मिलन की खुशी छा गई। अब परिवार ने मां के मिलने की खुशी में अयोध्या जाने का फैसला किया और वहां रामलला के दर्शन के बाद 21 फरवरी को उदयपुर लौटेगा। यह घटना साबित करती है कि सोशल मीडिया, जागरूकता और पुलिस की तत्परता ने 30 घंटे में एक परिवार को फिर से जोड़ दिया।

यह भी पढ़ें-महाकुंभ के महाआयोजन से उत्तर से दक्षिण भारत तक सनातन का उत्साह चरम पर