सार

बीकानेर रेलवे मंडल के भिवानी स्टेशन पर देर रात एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है। अलवर से चलने वाली चार ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है।

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर रेलवे मंडल के भिवानी स्टेशन पर देर रात मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई है लेकिन राजस्थान के रास्ते चलने वाली कई ट्रेनों के संचालन पर प्रभाव पड़ा है। राजस्थान के अलवर से निकलने वाली चार ट्रेनों का रूट बदल गया है जिससे कि हजारों यात्रियों को नुकसान हुआ है।

रात 2 बजे के बाद बदला इन टेनों का रूट

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि रात को करीब 2:30 बजे के लगभग मालगाड़ी पटरी से उतरी। इसलिए अलवर जंक्शन से रवाना होने वाली चार ट्रेनों को दूसरे रूट से भेजा गया। ऐसे में अलवर-बठिंडा-जयपुर ट्रेन देरी से चल रही है। तो वही चंडीगढ़-अजमेर एक्सप्रेस,अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस और जयपुर- हिसार एक्सप्रेस का रूट बदल गया। यह सभी ट्रेन रात के समय अलवर से होकर निकलती है लेकिन भिवानी स्टेशन पर हुए हादसे के चलते ट्रेन को दूसरे रूट से निकाला गया है। रेलवे अधिकारियों का मामले में कहना है कि जल्द ही ट्रैक को दुरुस्त करके यथावत सुविधाएं शुरू कर दी जाएगी।

11 ट्रेन का संचालन हुआ प्रभावित

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे के बाद 11 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। इनमें 7 ट्रेनों को रद्द किया गया है और चार ट्रेनों का रूट बदल गया है। जिसके चलते हजारों यात्रियों को नुकसान हुआ है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार दोपहर तक ट्रैफिक पहले की तरह यथावत कर दिया जाएगा।

रेलवे पता करेगी क्या है हादसे का कारण

अभी तक मालगाड़ी के पटरी से नीचे उतरने का कोई कारण सामने नहीं आया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पहले रेलवे ट्रैफिक को दुरुस्त किया जाएगा और इसके बाद कारणों का पता लगाया जा सकेगा। आपको बता दे कि बीते दिनों केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि देश की कई इलाकों में ट्रेनों के डिरेल होने या पटरी से उतरने के कई मामले सामने आए हैं। ऐसे में रेलवे अब ऐसी घटनाओं की बारीकी से जांच करवाता है।

 

यह भी पढ़ें-राजस्थान में रेल हादसा: अलवर में पटरी से उतरे डिब्बे, कैंसिल की गईं कई ट्रेनें