Jaipur Big News :  राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री कार्यालय और जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी भरे ईमेल में कहा गया है कि एक से दो घंटे के अंदर ब्लास्ट हो जाएगा। हालांकि एंटी बम स्क्वॉड टीमें मौके पर हैं 

Rajasthan News : झालावाड़ के सरकारी स्कूल हादसे में 7 मासूम बच्चों की जान चली गई। राज्य इस गम और गुस्से से उबर भी नहीं पाया था कि एक और गंभीर मामला सामने आ गया। मुख्यमंत्री कार्यालय और जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मेल में साफ लिखा गया है कि “1 से 2 घंटे के भीतर ब्लास्ट किया जाएगा।”

एंटी बम स्क्वॉड, पुलिस और स्पेशल टीमे मौके पर

धमकी भरे मेल के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। एंटी बम स्क्वॉड, पुलिस और स्पेशल टीमों ने मुख्यमंत्री कार्यालय और एयरपोर्ट परिसर में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।

पहले भी मिल चुकी एयरपोर्ट-स्कूल को उड़ाने की धमकियां

 यह पहली बार नहीं है जब राजस्थान में इस तरह के धमकी भरे ईमेल सामने आए हों। 5 दिन पहले जयपुर के माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल (MGPS) को उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसमें 3500 छात्रों को स्कूल से बाहर निकाला गया था। 30 मई को मानसरोवर मेट्रो स्टेशन और जयपुर मेट्रो कोर्ट में धमकी भरा मेल मिला था। 13 मई, 12 मई और 8 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई थी। 9 मई को ऑपरेशन सिंधूर के बाद जयपुर मेट्रो स्टेशन और ट्रेनों को उड़ाने की धमकी मिली थी।

धमकियों का मकसद दहशत फैलाना

साइबर एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इन धमकियों का मकसद दहशत फैलाना है। मेल भेजने वालों ने रूसी सर्वर का इस्तेमाल किया है, जिससे इनकी लोकेशन ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है। पहले भी दिल्ली और राजस्थान के स्कूलों को इसी तरह के मेल मिले थे।

सरकार को झालावाड़ हादसे के बाद नया डर

 जनता में नाराज़गी झालावाड़ हादसे में जब स्कूल की छत गिरने से बच्चे मरे और अब मुख्यमंत्री कार्यालय को ही उड़ाने की धमकी मिल रही है, तो सवाल उठ रहे हैं कि सिस्टम की सुरक्षा और सतर्कता आखिर कहां है? जनता इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बेहद आक्रोशित है और सरकार पर कड़ी कार्रवाई का दबाव बना हुआ है।