सार
सीकर. मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल अब भारतीय ब्यूटी मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए तैयार है। इसके लिए कंपनी ने दक्षिण कोरिया के प्रसिद्ध ब्यूटी ब्रांड TIRTIR के साथ साझेदारी की है। इस कदम का नेतृत्व रिलायंस रिटेल की मैनेजिंग डायरेक्टर और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी कर रही हैं। अब TIRTIR के ब्यूटी और स्किनकेयर प्रोडक्ट्स रिलायंस के Tira स्टोर्स और Tira ऐप पर उपलब्ध होंगे। बता दें कि ईशा अंबानी राजस्थान के कारोबारी अजय पिरामल की बहू हैं।
कोरियन ब्यूटी प्रोडक्ट्स की भारत में डिमांड
दरअसल, दुनियाभर में कोरियन ब्यूटी प्रोडक्ट्स की मांग तेजी से बढ़ रही है, और भारत भी इससे अछूता नहीं है। TIRTIR कंपनी स्किनकेयर और मेकअप प्रोडक्ट्स के लिए प्रसिद्ध है। ऐसे में रिलायंस रिटेल के साथ साझेदारी के बाद TIRTIR के पास भारत में बड़ी संख्या में ग्राहकों तक पहुंचने का शानदार मौका है। दक्षिण कोरिया के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का वैश्विक बाजार में बड़ा हिस्सा है। 2024 में दक्षिण कोरिया का कॉस्मेटिक निर्यात 20.6% बढ़कर 10.2 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया। चीन, अमेरिका और जापान कोरियन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के सबसे बड़े खरीदार हैं।
अब रिलायंस के जरिए भारतीय बाजार में वापसी
रिलायंस रिटेल ने हाल ही में चीनी फैशन ब्रांड शीन के साथ भी पार्टनरशिप की थी। शीन, जो भारत-चीन तनाव के कारण 2020 में बैन हो गया था, अब रिलायंस के जरिए भारतीय बाजार में वापसी कर रहा है। यह साझेदारी रिलायंस को स्थानीय ब्रांड्स जैसे जूडियो से मुकाबला करने में मदद करेगी।
ईशा अंबानी झुंझुनूं के अजय पिरामल की हैं बहू
उल्लेखनीय है कि ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की एमडी हैं और उन्होंने रिलायंस रिटेल को भारत का सबसे बड़ा रिटेल बिजनेस बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी अगुवाई में कंपनी ने वर्साचे और अरमानी जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स को भारत में पेश किया है। इसके अलावा, उन्होंने रिलायंस के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म आजियो और ब्यूटी ब्रांड Tira को भी सफलता दिलाई है। उल्लेखनीय है कि ईशा अंबानी राजस्थान के झुंझुनूं जिले के बगड़ गांव के मूल निवासी अजय पिरामल की बहू हैं। उनके पति आनंद पिरामल बड़े कारोबारी हैं। परिवार का कारोबार भारत समेत कई देशों में फैला है।
यह भी पढ़ें-मुंबई-बेंगलुरू से भी ज्यादा अंग्रेजी यहां बोलते, 10th फेल भी फर्राटेदार बात करते