हाल ही में यूपीएससी के प्रश्नपत्र लीक होने का विवाद सामने आया था। परीक्षाओं में नकल करना एक आम बात है। इसी बीच राजस्थान के जोधपुर में परीक्षा के दौरान एक छात्र और शिक्षक के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। परीक्षा के दौरान नकल करते हुए छात्र को शिक्षक ने पकड़ा था। 

परीक्षा के दौरान हॉल में निरीक्षक अंदर आया। इस दौरान नकल कर रहे छात्र को निरीक्षक ने पकड़ लिया। इसके बाद हुए विवाद में छात्र ने शिक्षक को पीट दिया। वीडियो की शुरुआत में ही मारपीट की आवाज सुनाई देती है। इसके बाद एक-दो लोग मिलकर एक युवक को धक्का देते हुए दिखाई देते हैं। जब दूसरे लोग उसे पकड़ते हैं, तो कोई कहता सुनाई देता है, 'उसने मुझे मारा।' इस दौरान युवक भी कहता है कि उसने मुझ पर हाथ उठाया। इसी बीच एक व्यक्ति कहता है कि वह वीडियो बना रहा है और सभी से मामला शांत करने को कहता है। एक शिक्षिका आकर युवक को पकड़ने के लिए कहती है, तो कुछ अन्य लोग पुलिस को बुलाने की मांग करते हुए सुनाई देते हैं। 

Scroll to load tweet…

घर के कलेश नाम के लोकप्रिय एक्स हैंडल से शेयर किए जाने के कुछ ही घंटों के भीतर वीडियो को पचास हज़ार से ज़्यादा लोगों ने देखा। एक यूजर ने लिखा कि यह घटना जोधपुर के एमबीबी इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में हुई। एमटेक परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन से नकल करते हुए पकड़े जाने पर छात्र ने शिक्षक को पीट दिया। शांति भंग करने के आरोप में छात्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। 

वीडियो पर कई लोगों ने देश के राजनीतिक नेतृत्व पर इस तरह की गड़बड़ियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कड़ी आलोचना की। एक अन्य यूजर ने देश के कुख्यात गुंडे लॉरेंस बिश्नोई का जिक्र करते हुए कहा कि वह भी इसी तरह के एक मामले में जेल जाने के बाद आज इस मुकाम पर पहुंचा है। कुछ लोगों ने लिखा कि आजकल की पीढ़ी गुरु को भगवान मानने से पीछे हटने लगी है।