Sri Ganganagar news : राजस्थन में  श्रीगंगानगर के एक होटल में ठहरे दंपति से डेढ़ करोड़ की हेरोइन बरामद। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट में मामला दर्ज किया। बढ़ते ड्रग्स मामलों से पुलिस की चिंता बढ़ी।

Rajasthan News : श्रीगंगानगर जिले में नशे का कारोबार लगातार पुलिस के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। हाल ही में एक होटल में ठहरे दंपति के पास से भारी मात्रा में हेरोइन जब्त की गई है, जिसकी बाजार में कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई जिले की ड्रग्स के खिलाफ सक्रिय पुलिस टीम द्वारा की गई।

राजस्थान में कहां से श्रीगंगानगर आया था ये कपल

जानकारी के अनुसार, यह दंपति राजस्थान के ही किसी अन्य जिले से श्रीगंगानगर आया था और एक स्थानीय होटल में ठहरा हुआ था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल में कोई संदिग्ध गतिविधि चल रही है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो वहां से 255 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

‘ऑपरेशन सीमा संकल्प’ ने किए खुलासे

इससे पहले भी ‘ऑपरेशन सीमा संकल्प’ के तहत श्रीगंगानगर के पुराने आबादी थाना क्षेत्र में एक होटल से ऐसा ही मामला सामने आया था। बार-बार होटलों में ऐसे केस सामने आना पुलिस के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। सवाल यह उठ रहा है कि आखिर ये तस्कर होटल को क्यों सुरक्षित अड्डा मान रहे हैं और होटल प्रबंधन ऐसी संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी समय रहते पुलिस को क्यों नहीं देता? पुलिस अब होटल मालिकों को भी नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है और होटल रजिस्ट्रेशन की जांच में सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं। नशे के खिलाफ इस लड़ाई में आम जनता की भागीदारी भी बेहद जरूरी मानी जा रही है।