सार

SMS Stadium Jaipur Bomb Threat : जयपुर के SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी के बाद राजस्थान हाई अलर्ट पर। बॉर्डर पर ड्रोन हमले की कोशिश नाकाम, स्कूल बंद।

जयपुर (राजस्थान). SMS Stadium Jaipur Bomb Threat : जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) स्टेडियम को गुरुवार सुबह एक ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट मोड पर रखा गया है। धमकी मिलते ही स्टेडियम को खाली कराया गया और बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और एटीएस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

16 मई को इसी स्टेडियम में IPL मैच होगा

ध्यान देने वाली बात यह है कि 16 मई को इसी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का महत्वपूर्ण मुकाबला होना है, जिस कारण यह धमकी और भी गंभीर मानी जा रही है। सिर्फ जयपुर ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान बॉर्डर से सटे जिलों—जैसे जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और फलौदी—में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। एहतियातन इन इलाकों के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और मदरसों में आगामी आदेश तक छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।

जोधपुर में  क्लासेस और परीक्षाएं कैंसिल

जोधपुर में तो कॉलेजों में भी क्लासेस और परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। ये आदेश 8 मई से लागू हैं और आगे की स्थिति को देखते हुए इन्हें बढ़ाया जा सकता है।

राजस्थान में की गई ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश

रक्षा सूत्रों के मुताबिक, बीते कुछ घंटों में पाकिस्तान द्वारा राजस्थान के नाल, फलौदी और उतरलाई क्षेत्रों में ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश की गई, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने इन्हें समय रहते निष्क्रिय कर दिया। इन हमलों के मलबे को भी कुछ जगहों से बरामद किया गया है। राजस्थान की लगभग 1070 किमी लंबी इंटरनेशनल बॉर्डर पूरी तरह सील कर दी गई है। सीमावर्ती इलाकों में S-400 जैसे एडवांस डिफेंस सिस्टम एक्टिव हैं और वायुसेना की निगरानी बढ़ा दी गई है।