सार
sirohi shocking crime news : सिरोही में 18 साल के लड़के की थ्रेसर मशीन में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। वह बुआ के घर गेहूं कटवाने में मदद कर रहा था। मशीन में फंसने से उसके शरीर के टुकड़े हो गए।
सिरोही. खबर राजस्थान के सिरोही जिले से है । पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जो घटना घटित हुई है वह 7 दिन में तीसरी है। जरा सी लापरवाही के चलते 18 साल का लड़का टुकड़ों में बदल गया । वह अपनी बुआ के घर गेहूं कटवाने के लिए मदद करने आया था। लेकिन आज उसका अंतिम संस्कार किया गया है। घटना बेहद ही हैरान करने वाली है ।
18 साल का भतीजा अपने बुआ के घर आया था…
पूरे घटनाक्रम के बारे में आबू रोड सदर थाना पुलिस ने बताया कि 18 साल का नाथूराम अपनी बुआ के घर आया था। बुआ का घर तलवार नाका गांव में है। गांव में बुआ और परिवार के अन्य लोग खेत में गेहूं कटाई कर रहे थे। इसी मदद के लिए उसे बुलाया गया था । गेहूं कटाई करने के बाद उन्हें थ्रेसर मशीन से साफ किया जाना था ।
देखते ही देखते पूरे शरीर के हो गए टुकड़े-टुकड़े
नाथूराम ने थ्रेसर मशीन चलाई और उसके बाद उसमें अनाज के बंडल डालना शुरू कर दिया। अचानक उसके कपड़े का एक हिस्सा मशीन में फस गया और मशीन ने देखते-देखते ही नाथूराम को अपनी ओर खींच लिया । परिवार के लोग कुछ कर पाते इससे पहले नाथूराम का पूरा शरीर टुकड़ों में बदल गया। घुटने के नीचे सिर्फ पैर ही साबूत बच सके। हालत इतनी खराब हो गए की मशीन को ही मुर्दाघर लेकर जाना पड़ा । वहां पर मशीन से टुकड़े निकल जा सके ।
घटना से पूरे गांव में मचा कोहराम
इस घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है । परिवार के लोग हैरान है कि इस तरह की घटना कैसे घठित हो सकती है। नाथूराम पढ़ाई करता था और पिता के कहने पर ही हुआ की मदद करने के लिए आया था। लेकिन किसे पता था कि अब वह कभी वापस नहीं लौट सकेगा। पिछले 7 दिन में थ्रेसर मशीन के चपेट में आकर बुरी तरह जान गवाने की यह तीसरी घटना है। पिछले साल भी गेहूं की फसल की