सार
sirohi news : सिरोही में दो साल से लिव-इन में रह रहे युवक ने अपनी पार्टनर को कुएं में धक्का दे दिया। ग्रामीणों ने लड़की को बचाया, लेकिन परिवार ने केस दर्ज नहीं कराया। गंधर्व विवाह की परंपरा भी सामने आई।
सिरोही (राजस्थान). देश में लिव.इन रिलेशनशिप के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही अपराध की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। राजस्थान के सिरोही जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो साल से लिव.इन में रह रहे युवक ने अपनी पार्टनर को कुएं में धक्का देकर मारने की कोशिश की। लड़की को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया, लेकिन इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
सिरोही जिले के पिंडवाड़ा क्षेत्र का है मामला
सिरोही जिले के पिंडवाड़ा क्षेत्र में रहने वाले युवक और लड़की की मुलाकात करीब दो साल पहले हुई थी। दोनों एक.दूसरे को पसंद करने लगे और बिना शादी किए साथ रहने लगे। शुरू में सबकुछ ठीक था, लेकिन धीरे.धीरे उनके बीच झगड़े बढ़ने लगे। युवक को अपनी लिव.इन पार्टनर से परेशानी होने लगी और उसने इस रिश्ते से छुटकारा पाने का खतरनाक प्लान बना लिया।
पार्टनर को घुमाने के बहाने कुएं पर ले गया
जानकारी के मुताबिक, 11 फरवरी को युवक अपनी लिव.इन पार्टनर को घुमाने के बहाने वाटेरा भीमाना रोड स्थित एक कुएं पर ले गया। लड़की को शक भी नहीं हुआ कि उसके साथ क्या होने वाला है। मौका देखते ही युवक ने उसे कुएं में धक्का दे दिया और वहां से फरार हो गया। लड़की की चीख.पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया।
सिरोही पुलिस से मदद लेने को किया इंकार
रोहिड़ा थाना पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली, वे तुरंत अस्पताल पहुंचे और लड़की के बयान लिए। लेकिन हैरान करने वाली बात ये रही कि लड़की और उसके परिवार ने इस मामले में पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि वे आपसी सहमति से इस मामले को सुलझा लेंगे। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को भी लड़की से बातचीत की गई है। उसे कानूनी सुविधा उपलब्ध कराने के बारे में जानकारी दी गई है।
गंधर्व विवाह की परंपरा का मामला!
बताया जा रहा है कि यह जोड़ा आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखता है और इनका गंधर्व विवाह हुआ थाए जिसमें बिना रीति.रिवाज के सिर्फ सहमति से पति.पत्नी की तरह साथ रहने का प्रचलन है। इसी वजह से लड़की के परिवार ने भी कोई कानूनी कदम नहीं उठाया।यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। लिव.इन रिलेशनशिप को लेकर पहले भी कई विवाद सामने आ चुके हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं रिश्तों की जटिलता को उजागर करती हैं।