सार

राजस्थान के सिरोही से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लड़की ने पेट्रोल पंप कारोबारी को कॉल करके होटल बुलाया और साजिश के तहत कारोबारी को बंधक बना लिया।

 

 

राजस्थान के सिरोही जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ लोगों ने मिलकर साजिश के तहत एक पेट्रोल पंप कारोबारी को बंधक बना लिया। इस पूरे वारदात में एक लड़की भी शामिल थी जो आरोपियों के साथ मिलकर 10 लाख रुपए ऐंठने की साजिश रच रही थी।  

लड़की ने कॉल करके बुलाया होटल 

सिरोही जिले के पिंडवाड़ा इलाके में एक पेट्रोल पंप कारोबारी को बंधक बनाकर फिरौती मांगने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस वारदात में एक लड़की भी शामिल थी, जो आरोपियों के साथ मिलकर 10 लाख रुपये ऐंठने की साजिश रच रही थी। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर कारोबारी को सकुशल छुड़ा लिया है। 

यह भी पढ़ें: प्रिंसिपल ने 1 मिनट में शिक्षक को जड़े 18 थप्पड़, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

10 लाख रुपए की फिरौती की मांग 

आरोपियों में शामिल एक लड़की ने कॉल करके नेहपाल सिंह को बिजनेस से रिलेटेड बात करने के लिए होटल बुलाया। जैसे ही नेहपाल सिंह होटल पहुंचे, लड़की ने उन्हें अपनी बातों में उलझा लिया। कुछ देर बाद 7-8 बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने नेहपाल सिंह को बंधक बना लिया। इसके बाद आरोपियों ने 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। इसके बाद नेहपाल ने पेट्रोल पंप पर काम करने वाले स्टाफ को कॉल किया और पैसे लाने को कहा। स्टाफ को जब अनहोनी का अंदेशा हुआ तो उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी।  

पुलिस ने बदमाशों को दबोचा 

अपहरण और फिरौती की सूचना पर पुलिस तत्काल प्राइवेट कार से मौके पर पहुंची और उनके साथ डील किया। लेकिन थोड़ी देर में बदमाशों को उनपर शक हो गया। इसके बाद बदमाश इधर-उधर भागने लगे। लेकिन पुलिस ने 3 बदमाशों को मौके पर दबोच लिया। थोड़ी देर बाकी 6 आरोपी भी पकड़े गए। नेहपाल सिंह को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।