Sikar shocking crime news : राजस्थान के सीकर जिले में दांतङू गांव से  दिल दहला देने वाली  खबर ने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं। यहां बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्थर से कूंचकर हत्या कर दी। जरा सी बात पर वह क्रूर कातिल बन बैठा…

Sikar shocking crime news : राजस्थान सीकर जिले में जघन्य हत्या का मामला सामने आया है। 43 साल के बड़े भाई ने 13 साल छोटे भाई की पत्थर से कूंच कर हत्या कर दी। लाश को कमरे में बंद कर फरार हो गया । हालांकि कल रात पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। झगड़ा आपसी कहासुनी और मामूली विवाद का था। घटना की जांच फतेहपुर थाना पुलिस कर रही है ।

राम अवतार ने कर दी घनश्याम की हत्या

पुलिस ने कहा दांतङू गांव में रहने वाले राम अवतार ने अपने छोटे भाई घनश्याम की हत्या कर दी । राम अवतार 12 जून को अपने ननिहाल से गांव आया था । गांव में उसके पिता और भाई ही रहते थे। पिता की हालत मानसिक रूप से सही नहीं है । छोटा भाई घनश्याम कारपेंटर का काम करता था ।

जानिए दोनों भाइयों की हिस्ट्री…

राम अवतार शुरू से ही अपने ननिहाल में रहता था और वहीं पर मजदूरी करता था।‌ संभव है वह गांव के मकान में हिस्सा लेने की बात करने आया और इसी बात पर छोटे भाई से विवाद हो गया । विवाद में उसने मसाला पीसने वाले पत्थर से छोटे भाई का सर कूंच दिया। उसके सिर में इतने पत्थर मारे की दिमाग जमीन पर चिपक गया ।

पहले बीवी ने छोड़ा और भाई ने ही मार डाला 

घटना के बाद 13 जून को वह फरार हो गया। 15 जून तक कमरा बंद था, लेकिन राम अवतार के पिता की मानसिक हालत सही नहीं होने के कारण उन्हें कमरे से दुर्गंध नहीं आ रही थी । बाद में पड़ोसियों को पता चला तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव को मुर्दाघर में रखवाया। राम अवतार के बारे में सूचना मिली वह गांव में ही एक घर में छुपा हुआ है , तो उसे वहां से हिरासत में ले लिया गया । उसने बताया पारिवारिक विवाद में छोटे भाई से झगड़ा हो गया था । गांव के लोगों ने बताया घनश्याम का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। इसलिए वह बच्चों को लेकर अलग रह रही थी। घर में घनश्याम के अलावा उसके पिता ही मौजूद थे।