सार
सीकर. राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में लापरवाही के कई मामले सामने आते हैं। लेकिन राजस्थान के सीकर जिले से सरकारी अस्पताल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। यहां अस्पताल की मोर्चरी में पड़ी लाश को ही चूहे कुतर गए। केवल 1 घंटे के भीतर ही चूहों ने लाश को जगह-जगह से कुतर दिया। परिवार ने अब आक्रोश जताते हुए लापरवाही का आरोप लगाया है।
उत्तर प्रदेश के टीचर सीकर में रहते थे
दरअसल यह लाश उत्तर प्रदेश निवासी हेमचंद जोशी की थी। जो लखनऊ का रहने वाला था। वह सीकर के रींगस कस्बे के नजदीक बावड़ी गांव की एक प्राइवेट स्कूल में फिजिकल टीचर के पद पर नौकरी कर रहा था। वह रात को खाना खाकर सोया। लेकिन सुबह नहीं उठा। बेहोशी की हालत में मिलने के बाद स्कूल का स्टाफ उसे अस्पताल लेकर पहुंचा।
चूहों ने शव को जगह-जगह से कुतर के बना दिया पाउडर
यहां रींगस के सरकारी अस्पताल में उसे लाया गया तो डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। और उसकी डेडबॉडी को मोर्चरी में रखवा दिया गया। करीब 1 घंटे के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि चूहों ने शव को जगह-जगह से कुतर दिया है। यह देखकर परिवार को काफी गुस्सा आया और उन्होंने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया। हालांकि अब लाश का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
जयपुर से भी आ चुके हैं ऐसे शर्मनाक वीडियो
इस मामले में अब सीकर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अशोक महरिया का कहना है कि रींगस में मोर्चरी में पड़ी लाश को चूहे के द्वारा कुतरने की जानकारी आई है। इस मामले में जांच करवाई जाएगी। बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब सरकारी अस्पताल में लापरवाही हुई हो। इसके पहले राजधानी जयपुर से भी कई ऐसे वीडियो सामने आए थे। जिनमें सरकारी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन पाइप को जगह-जगह से कुतरा था। इतना ही नहीं अस्पताल में एडमिट घायलों को भी चूहों ने कुतरा था।