Sikar News : राजस्थान के सीकर में एक महिला ने अपने चार बच्चों के साथ सुसाइड कर लिया। लाशों की हालत इतनी भयानक था कि अगरबत्ती और इत्र छिड़कर लाशें उठाई गईं। आइए जानते हैं क्यों महिला ने उठाया यह कदम…
Rajasthan News : राजस्थान के सीकर जिल से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जहां एक परिवार के 5 लोगों ने सामूहिक सुसाइड कर लिया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। बता दें कि मां ने अपने चार बेटा और बेटियों के साथ मिलकर अपने फ्लैट में जहर खाकर मौत को गले लगाया है। क्योंकि मौके से लाशों के साथ जहर के 10 पैकेट मिले हैं। खबर मिलते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पांच शव जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। पता लगाया जा रहा है कि आखिर ऐसी कौन सी वजह से थी जिसके चलते महिला ने अपने चारों बच्चों के साथ मिलकर इतना बड़ा कदम उठाया।
सड़-गल चुकीं थीं पाचों लाशें
दरअसल, यह घटना सीकर जिले के अनिरुद्ध रेजिडेंसी की है। जहां रहने वाली किरण नाम की महिला ने अपने 3 बेटे सुमित, आयुष, अवनीश और एक बेटी स्नेहा के साथ जहर पीकर जान दे दी। बता दें कि यह फ्लैट एक सप्ताह से बंद था, आसपास के लोगों को जब फ्लैट बदबू आई तो उन्होंने पुलिस को सूचित कर बुलाया। पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो पांचों शव जमीन पर पड़े थे। 5 शव बहुत बुरी हालत में थे, वह सड़ चुके थे और काले पड़ गए थे। वहीं घटनास्थल से पुलिस को 10 जहर के पैकेट पड़े थे, जिसमें से 8 यूज किए गए थे और पैक थे।
महिला की दो शादियां…दोनों पति ने उसे छोड़ दिया
पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने बताया कि किरण ने अपने गांव के नेमीचंद से लव मैरिज की थी। दोनों के एक बेटा और बेटी थी। 5 साल पहले दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद किरण ने शैलेश नाम के व्यक्ति से दूसरी शादी की, जिससे उसे दो और बच्चे हुए। शैलेश झुंझुनूं का रहने वाला था और एक प्राइवेट स्कूल में नौकरी करता है। लेकिन 1 साल से शैलेश भी किरण को छोड़कर चला गया। ऐसे में महिला अपने बच्चों के साथ किराए पर फ्लैट लेकर रह रही थी। वह ज्यादा किसी से बात नहीं करती थी, दोनों पतियों को छोड़ने के बाद वह तनाव में चल रही थी।
यह भी पढ़ें-Jaipur LPG Blast: 200 धमाकों से दहला जयपुर, Video में देखिए रूह कंपाने वाला मंजर
अगरबत्ती और इत्र छिड़कर उठाईं गईं लाशें
मामले की जांच कर रहे सीकर सीओ धोद सुरेश शर्मा ने बताया कि पांचों शव बरामद कर लिए हैं। शवों से बदबू आ रही थी, इतनी बुरी हालत थी कि कोई अंदर नहीं जा पा रहा था। ऐसे में बदबू को कम करने के लिए अगरबत्ती और इत्र का इस्तेमाल करना पड़ा। तब कहीं जाकर लाश उठा सके। फिलहाल यह बता नहीं चला है कि आकिर महिला ने किन कारणों से सुसाइड की। वहीं युवती के दूसरे पति शैलेश के बारे में भी पताया लगाया जा रहा है। जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस अफसर ने बताया कि पता लगाया जा रहा है कि सुसाइड कब की, लाशों की हालत देखकर कहा जा सकता है कि यह मामला 6 से 7 दिन पुराना है।
Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपके मन में भी सुसाइड या खुद को चोट पहुंचाने जैसे ख्याल आ रहे हैं तो आप फौरन घर-परिवार, दोस्तों और साइकेट्रिस्ट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं। आसरा (मुंबई) 022-27546669, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)। स्पंदन (मध्य प्रदेश) 9630899002, 7389366696, संजीवनी: 0761-2626622, TeleMANAS 1-8008914416/14416, जीवन आधार: 1800-233-1250. मानसिक तनाव होने पर काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1800 8914416 पर संपर्क कर घर बैठे मदद पा सकते हैं।
