सार

राजस्थान के सीकर में खाटूश्याम जी के वार्षिक मेले की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। वैष्णो देवी की तर्ज पर सजावट, विदेशी फूलों से श्रृंगार और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीक इस बार मेले को खास बनाएगी।

सीकर. विश्वप्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर, जहां 28 फरवरी से वार्षिक मेला शुरू होने जा रहा है। यह वार्षिक फाल्गुनी मेला 11 मार्च तक चलेगा। इस मेले को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। इस बार मेले में बाबा के मंदिर की सजावट वैष्णो देवी की तर्ज पर की गई है। बाबा के मंदिर में आपको खूब सारी घंटियां और नारियल लगे हुए नजर आएंगे। जो ऐसा लगेगा कि मानो आप वैष्णो देवी के दरबार में आए हो।

न्यूजीलैंड, इटली, चीन सहित कई देशों से आएंगे स्पेशल फूल

इसके साथ ही मंदिर में सिंहद्वार पर आपको बर्बरीक के द्वारा श्री कृष्ण को अपना शीश दान करने का नजारा भी फूलों से बना नजर आएगा। करीब 150 से ज्यादा कारीगर सजावट का काम देख रहे हैं। 27 फरवरी को यहां सजावट का काम पूरा होगा। इसके बाद यहां रोजाना करीब 50% फ्रेश फूल बदले जाएंगे। इनमें कई फूल तो ऐसे भी है जो न्यूजीलैंड, इटली, चीन सहित कई देशों से आएंगे।

खाटूश्याम मंदिर में यह काम पहली बार होने जा रहा

मंदिर में पहली बार मूर्ति के नजदीक मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। इनमें सुरक्षा जांच तो होगी ही इसके साथ ही यह भी पता चल जाएगा कि अब तक कितने लोग इसके नीचे से निकले हैं। मतलब मेले में कितने लोग आए इसका आंकड़ा सटीक पता रहेगा। मेले में जो पार्किंग बनाई गई है। वहां पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड सिस्टम लगाया जाएगा। जो अपने आप ही पार्किंग में आने और जाने वाली गाड़ियों के नंबर रीड करेगा। ऐसे में यह पता रहेगा कि अब पार्किंग में कितनी गाड़ी है और कितनी गाड़ी और आ सकती है।

यह भी पढ़ें-1 रुपए में होटल जैसी शाही थाली! इन शहरों में मिलेगा पौष्टिक और स्वादिष्ट खाना