सार
सीकर. प्रदेश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। लोग शादियों को खास बनाने के लिए न जाने क्या-क्या नहीं करते। कोई आतिशबाजी करता है तो कोई फायरिंग तक करता है। लेकिन शादी में इस तरह फायरिंग की हवाबाजी करना आपको महंगा पड़ सकता है। पुलिस आपके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर सकती है। कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान के सीकर जिले से सामने आया है।
सीकर की दुल्हन ने घोडी़ पर बैठने के वक्त कर बैठी कांड
दरअसल सीकर में एक शादी समारोह का वीडियो वायरल हुआ। शादी समारोह के अंदर एक लड़का पिस्टल से हवाई राउंड फायर करते हुए नजर आ रहा है तो वही घोड़ी पर बैठी एक लड़की हाथ में बंदूक लिए नजर आ रही है। इतना ही नहीं वीडियो में महंगी-महंगी गाड़ियों से स्टंट भी किए जा रहे हैं।
दुल्हन का वीडियो वायरल हुआ तो आ गई पुलिस
जब सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो को किसी ने अपलोड किया तो पुलिस तुरंत मामले में एक्टिव हुई। पता लगा कि मामला सीकर के दादिया थाना इलाके का है। ऐसे में पुलिस ने पता लगाया तो सामने आया कि सीकर के गुंगारा में आयोजित एक शादी समारोह का यह वीडियो है। इसके बाद दादिया पुलिस थाने के ASI धोलाराम ने दादिया पुलिस थाने में एक लड़की सहित कुल चार लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत शिकायत दी। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। खुद थानाधिकारी अशोक कुमार पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
जानिए क्या कहता है राजस्थान सिस्टम
बता दें कि यदि आपके पास लाइसेंसधारी पिस्टल है,तो भी उसे आप अपनी सेफ्टी के लिए रख तो सकते हैं। लेकिन इस तरह सार्वजनिक रूप से पिस्टल का इस्तेमाल नहीं कर सकते, विशेष परिस्थितियों में ही उस हथियार का उपयोग किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें-7 फेरे से पहले दूल्हा-दुल्हन का शाकिंग डिसीजन: बिन शादी के वह कर बैठे जिसने कटा दी नाक