सार
जयपुर. क्रूजर गाड़ी जो सवारी गाड़ियों में सबसे बड़ी मानी जाती है। जिसमें एक साथ 16 सवारियां बैठ सकती है। लेकिन इस पूरी गाड़ी में केवल 16 नहीं बल्कि उससे तीन-चार गुना ज्यादा सवारियां बैठ गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
ड्राइवर को दिख भी नहीं रहा और चला रहा गाड़ी
वीडियो राजस्थान के ही एक इंस्टाग्राम पेज इंडियनरेयर क्लिप्स पर अपलोड किया गया है। जिसमें एक ग्रामीण क्षेत्र की टूटी-फूटी और कीचड़ से भरी सड़क पर क्रूजर गाड़ी चलती हुई नजर आ रही है। न केवल इस गाड़ी के अंदर और छत पर लोग बैठे हुए हैं बल्कि गाड़ी के बोनट पर भी आधा दर्जन से ज्यादा लोग बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर को भी ठीक से दिखाई नहीं दे रहा होगा।
10 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को देखा
सोशल मीडिया पर कोई इस वीडियो पर फनी कमेंट कर रहा है तो कोई इसे लापरवाही बता रहा है। वीडियो को अब तक करीब 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। हालांकि वीडियो कहां का है इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।
बांग्लादेश देखे जाते हैं ऐसे वीडियो
अमूमन ऐसे वीडियो बांग्लादेश इलाके में देखे जाते हैं। लेकिन यह वीडियो बांग्लादेश का नहीं बोल इंडिया का है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिस सड़क पर गाड़ी चल रही है वह पूरी तरह से टूटी-फूटी है यदि थोड़ी सी भी चूक हो जाती तो गाड़ी सवार सभी लोगों की जान खतरे में आ सकती थी।
यह भी पढ़ें-बीवी ने पति से नफरत में पार की हदें, पुलिस बोली ऐसा केस आज तक नहीं देखा....
देखिए वह शॉकिंग वीडियो