सार
कोटा. राजस्थान का कोटा शहर। जिसे एजुकेशन सिटी के नाम से पहचाना जाता है। जहां पर देशभर के लाखों स्टूडेंट मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कोटा शहर में तैयारी कर रहे छात्रों को ऑनलाइन सिगरेट की होम डिलीवरी की जाती थी। इस मामले में पुलिस ने एक डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार कर लिया है। और पुलिस जल्द ही डिलीवरी कंपनी के खिलाफ भी कार्रवाई कर सकती है।
नाबालिग छात्रों को ऑनलाइन आती थी सिगरेट
मामले में खुलासा करते हुए कोटा टीएसपी अमृता दुहन ने बताया कि वर्तमान में कोटा में नशे की बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत नाबालिग छात्रों को सिगरेट बेचने और सिगरेट की ऑनलाइन डिलीवरी करने के मामले में एक डिलीवरी एजेंट को जेजे एक्ट की धारा 77 और राजस्थान धूम्रपान निषेध और गैर धूम्रपानकर्ता स्वास्थ्य संरक्षण अधिनियम की धारा 9/11 के मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया है।
शिकायत के बाद भी कंपनी कंपनी ऑनलाइन डिलीवरी करती रही
पुलिस को एक डिलीवरी कंपनी द्वारा पिछले लंबे समय से ऑनलाइन सिगरेट डिलीवरी करने की शिकायत मिल रही थी। इस मामले में पुलिस ने कंपनी को निर्देश भी दिया था कि ऑनलाइन डिलीवरी नहीं करें। इसके बावजूद भी कंपनी ऑनलाइन डिलीवरी करती रही। इसके बाद पुलिस ने यह कदम उठाया है।
कैसे पूरी तरह अवैध के बाद हो रहा था नशा का धंधा
अब मामले में पुलिस ऑनलाइन डिलीवरी की सप्लाई चैन से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है। संभावना है कि कंपनी पर भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा सकती है। वही इस मामले में एसपी का कहना है कि इस तरह से नशे की बिक्री करना पूरी तरह से अवैध है। ऐसे लोगों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा।
अब पुलिस ने की कड़े प्लान की तैयारी
आपको बता दें कि वर्तमान में कई शहर ऐसे हैं जहां पर सिगरेट और शराब की ऑनलाइन डिलीवरी की जाती है। लेकिन अब पुलिस लगातार ऐसी वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर बनाए रखती है। कोटा में भी इसी तरह से प्लान करके कार्रवाई अंजाम दिया गया।
यह भी पढ़ें-मकर संक्रांति पर संभलकर: कहीं 5 रुपए की वजह से आपकी ना हो जाए मौत, इससे सीखें...