सार

Kota road accident news : कोटा में मंगलवार सुबह इतना भीषण सड़क हादसा हुआ कि 8 महीने के बच्चे समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक ही झटके में खत्म हो गया पूरा परिवार…

कोटा. राजस्थान के कोटा शहर में आज सवेरे भीषण सड़क हादसा हुआ है। आठ महीने के मासूम बच्चे के उपर से 1200 किलो वजनी एसयूवी गाड़ी गुजर गई। एक पल में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। उधर बच्चे से पहले उसके माता-पिता और रिश्तेदार बहन की जान जा चुकी थी। कोटा में हुए इस हादसे के बाद जब पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो हालात देखकर उनका कलेजा भी दहल गया। घटना करीब आठ बजे इटासा-सुल्तानपुर रोड की है।

टक्कर इतनी तेज थी की चारों लोगों ने मौके पर ही मौत

पुलिस ने बताया कि रोड के नजदीक नोताडा गांव के नाले के पास आज सवेरे सामने से आ रही एसयूवी ने दूसरी ओर से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी की चारों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों में आठ महीने का बच्चा, उसके पिता लियाकत, मां सितारा और लियाकत के साले की बेटा पंद्रह साल की जोया भी शामिल थी। लियाकत और सितारा की कुछ समय पहले ही शादी हुई थी। यह उनका पहला बच्चा बताया जा रहा है।

हादसे के बाद परिवार में कोहराम

पुलिस ने परिवार के सदस्यों से बातचीत की तो पता चला कि बाइक सवार पूरा परिवार अपने किसी रिश्तेदार के यहां शोक सभा में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहा था। लियाकत गांव के नजदीक कस्बे में बेल्डिंग की दुकान पर काम करता था और परिवार बेहद ही सामान्य था। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।