सार
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में लोहारिया थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां 12 साल की बच्ची का घर में घुसकर बेरहमी से कत्ल कर दिया।
बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक 12 वर्षीय बच्ची की उसके ही घर में गला रेतकर हत्या कर दी गई। लुटेरों ने वारदात को तब अंजाम दिया, जब परिवार के बाकी सदस्य खेत पर गए हुए थे। जब परिजन लौटे, तो रसोई में खून से लथपथ मासूम की लाश देखकर उनके होश उड़ गए।
बांसवाड़ा के लोहारिया थाना क्षेत्र की यह शॉकिंग घटना
घटना लोहारिया थाना क्षेत्र के पालोदा कस्बे में हुई। रविवार सुबह, पीड़िता के माता-पिता और बहनें खेत पर काम करने गए थे। घर पर सिर्फ 12 वर्षीय जाह्नवी और उसका पांच साल का छोटा भाई था। कुछ समय बाद उनकी मां खेत से घर आई और नाश्ता बनाकर वापस खेत चली गई। इसी दौरान जाह्नवी घर में अकेली रह गई। सुबह करीब 10:30 बजे जब परिवार के सदस्य घर लौटे, तो उन्होंने जाह्नवी को आवाज दी। कोई जवाब न मिलने पर रसोई में जाकर देखा, तो वहां खून से सनी उसकी निर्जीव देह पड़ी थी। उसके नाक और कान के गहने गायब थे, जबकि घर के अन्य सामान को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाया गया था।
लुटेरों की हैवानियत या किसी और की साजिश?
- परिवार के अनुसार, वारदात सुबह 9 से 10 बजे के बीच हुई होगी। इस दौरान घर के अंदर कोई बाहरी व्यक्ति घुसा और उसने बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी। माना जा रहा है कि लुटेरे घर में चोरी के इरादे से घुसे थे, लेकिन जब उन्हें कुछ खास नहीं मिला, तो उन्होंने जाह्नवी को निशाना बना लिया और उसके पहने हुए जेवर उतारकर फरार हो गए।
- जांच में जुटी पुलिस, इलाके में फैली दहशत घटना की जानकारी मिलते ही लोहारिया पुलिस, फोरेंसिक टीम और DSP सुदर्शन पालीवाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ शुरू कर दी है। इलाके में अचानक हुई इस हत्या से लोग सहमे हुए हैं।