सार
Gutkha company consumer complaint: जयपुर में शाहरुख, अजय और टाइगर गुटखा विज्ञापन के कारण कानूनी पचड़े में फंसे। उपभोक्ता आयोग ने गुटखा कंपनी और सितारों को नोटिस भेजा, विज्ञापन में झूठे दावे का आरोप।
Shahrukh Khan gutkha advertisement controversy: राजस्थान की राजधानी इन दिनों आईफा अवॉर्ड्स 2025 (IIFA Awards 2025) की चमक से रोशन है, लेकिन इसी बीच बॉलीवुड के तीन बड़े सुपरस्टार्स – शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। जयपुर जिला उपभोक्ता आयोग-द्वितीय ने इन तीनों सितारों और गुटखा कंपनी के चेयरमैन को नोटिस जारी किया है। उपभोक्ता शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जिस गुटखा ब्रांड का ये सितारे प्रचार कर रहे हैं, वह झूठे दावे कर रहा है।
5 रुपये में केसर? विज्ञापन में बड़ा खेल या सच्चाई?
शिकायतकर्ता योगेंद्र सिंह बडियाल के अनुसार, जेबी इंडस्ट्रीज नामक कंपनी अपने गुटखा ब्रांड के विज्ञापन में दावा कर रही है कि उसके हर दाने में शुद्ध केसर मौजूद है। लेकिन यहां सवाल उठता है – लाखों रुपये किलो बिकने वाली केसर सिर्फ 5 रुपये के गुटखे में कैसे मिल सकती है? इस आधार पर शिकायतकर्ता ने इसे भ्रामक विज्ञापन करार देते हुए शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आयोग ने सभी संबंधित पक्षों को 19 मार्च तक जवाब देने के लिए नोटिस जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें: IIFA 2025: धक-धक गर्ल ने खोले बॉलीवुड के राज, अभिनेत्रियों को मिलने वाली फीस को लेकर किया खुलासा…
सेलेब्रिटी एंडोर्समेंट पर सवाल! क्या सितारों की जिम्मेदारी बनती है?
यह कोई पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड स्टार्स पर भ्रामक विज्ञापन का आरोप लगा हो। उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अनुसार, किसी भी सेलिब्रिटी की यह जिम्मेदारी होती है कि वे जिन ब्रांड्स का प्रचार करते हैं, उनके दावों की सत्यता जांचें। हाल के वर्षों में इस तरह की कार्रवाइयां बढ़ी हैं, और अब सवाल यह उठता है कि शाहरुख, अजय और टाइगर ने क्या इस गुटखा ब्रांड के दावे की पड़ताल की थी या नहीं?
आईफा 2025 में चमकते सितारे, लेकिन नोटिस ने बिगाड़ा मजा!
शाहरुख खान फिलहाल जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स 2025 के लिए मौजूद हैं, जहां बॉलीवुड के तमाम सितारे जुटे हुए हैं। इसी बीच इस कानूनी नोटिस की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि शाहरुख, अजय, टाइगर और गुटखा कंपनी इस मामले पर क्या सफाई देते हैं।
यह भी पढ़ें: IIFA 2025 : शाहरुख-शाहिद से लेकर माधुरी-नोरा फतेही तक, देखिए कौन कौन सेलिब्रिटी पहुंचा जयपुर