सार

राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों सहित 30 बकरियों की मौत हो गई है। वहीं मौसम विभाग ने राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिगड़ते मौसम के कारण हर कोई परेशान है।

 

सवाई माधोपुर. राजस्थान के कई जिलों में आज बारिश का अलर्ट है। इसी अलर्ट के अनुसार कुछ घंटे पहले राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में भी तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के बीच में तेज बिजलियां कड़क रही है, जिसके कारण राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें पति-पत्नी शामिल है। उनके अलावा 30 अन्य भेड़ बकरियां भी अपनी जान गवा चुकी है। घटना सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र की है।

बकानी में गिरी आकाशीय बिजली

चौथ का बरवाड़ा पुलिस ने बताया कि बकानी गांव में रहने वाले जलेबी मीना और राजेंद्र मीणा आज दोपहर में अपने खेत पर फसल की देखभाल के लिए गए थे । अचानक बारिश होने लगी तो खेत पर ही एक पेड़ के नीचे दोनों ने बारिश से बचने के लिए शरण ली। जिस पेड़ के नीचे शरण ली वहीं पेड़ मौत का कारण बना। उस पेड़ पर तेज धमाके के साथ बिजली गिरी और दोनों की वहीं पर जान चली गई।‌

भेड़ बकरियों के साथ मौत

इस घटना के कुछ देर बाद ही घटनास्थल से कुछ दूरी पर बोली उपखंड नाम की जगह पर भी बिजली गिरने से एक पशुपालक की मौत हो गई।‌ पुलिस ने बताया कि नानातोड़ी गांव में रहने वाला धन्नालाल मीना सवेरे करीब 40 भेड़ और बकरियों को लेकर जंगल की तरफ गया था, लेकिन बारिश होने के कारण भेड़ बकरियों और धन्नालाल ने एक पेड़ के नीचे शरण ली । पेड़ के पास ही बिजली गिरी और 30 बकरियां और धन्नालाल की जान चली गई।

अनाथ हो गए बच्चे

पुलिस ने बताया कि जलेबी मीना और राजेंद्र मीणा के तीन बच्चे हैं। दो बेटियां और एक बेटा एक ही पल में अनाथ हो गए हैं। क्योंकि ये दोनों पति पत्नी थे। जिनकी अचानक बिजली गिरने से मौत हो गई है। नजदीक ही सरकारी अस्पताल में तीनों शवों को रखा गया है।