सार
जयपुर. सवाई माधोपुर जिले के रवांजना डूंगर थाना क्षेत्र एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां बुधवार देर शाम एक कुएं में महिला और उसके दो मासूम बेटों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। शवों की हालत बेहद खराब थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये घटना तीन दिन पहले हुई होगी। बता दें कि इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है।
अचानक घर से गायब थे बहू और दो बेटे
रवांजना डूंगर थानाधिकारी हरिमन मीणा के अनुसार, मृतका के ससुर गजानंद योगी ने तीन दिन पहले अपनी बहू और दोनों पोतों के लापता होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि उनकी बहू अनीसा योगी, उसके दो बेटे हिमांशु सात साल और और दक्ष पांच साल अचानक घर से गायब हो गए थे। परिवार और ग्रामीणों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस और परिवार वाले उनको आसपास के गावों में भी तलाश रहे थे। इस बीच किसी ने बताया कि गांव में कुएं से दुर्गंध आ रही है और पानी भी गंदा है। बुधवार दोपहर इसकी जानकारी गांव के अन्य लोगों को दी गई। शाम तक इस बारे में पुलिस को भी बताया गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने जाकर देखा तो कुएं में तीनों के शव तैरते हुए मिले। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चारपाई के सहारे शवों को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया। आज तीनों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया है।
25 जनवरी की शाम कुएं में कूदी थी महिला
पुलिस जांच में सामने आया कि 25 जनवरी की शाम करीब 4 बजे अनीसा अपने दोनों बच्चों के साथ कुएं में कूद गई थी। इससे पहले वह देवताओं और चीटियों को चुग्गा.दाना डालने के बहाने घर से निकली थी। इस दौरान उसने अपने पति रमेश को खेत में खींची आखिरी सेल्फी भी भेजी थी। जब रमेश ने अपने पिता को फोन कर इस बारे में पूछा, तब तक अनीसा और बच्चे लापता हो चुके थे। अनीसा के दोनों बच्चों हिमांशु और दक्ष के जन्म के बाद ही पति रमेश और उनके चाचा दीपू को रेलवे में नौकरी मिली थी। रमेश की 2021 में टेक्नीशियन पद पर नौकरी लगी थी और वह प्रयागराज में ड्यूटी कर रहा था। परिवार में कोई विवाद सामने नहीं आया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला माना जा रहा है। पुलिस घटना के कारणों की गहराई से जांच कर रही है। दोनों बच्चों को परिवार बेहद शुभ मानता था।
यह भी पढ़ें-35 रुपए के लिए कर देता मर्डर, 57 साल बाद दिल्ली से पकड़ा गया ऐसा कातिल