Rajasthan News: सांवलिया सेठ मंदिर में जून महीने में रिकॉर्ड 29 करोड़ से ज़्यादा का चढ़ावा आया है। सोना-चांदी और विदेशी मुद्रा भी शामिल है। भक्तों की आस्था का यह अद्भुत नज़ारा देखने लायक है।

Chittorgarh News: मेवाड़ की आस्था के प्रतीक श्री सांवलिया सेठ मंदिर में इस बार जून महीने का भंडार भक्तों की श्रद्धा और उदारता का अद्भुत उदाहरण बनकर सामने आया है। 24 जून को खुले दानपात्रों की गिनती गुरुवार को पूरी हुई, जिसमें कुल 29 करोड़ 22 लाख 60 हजार 530 रुपये की राशि प्राप्त हुई। यह अब तक का सबसे बड़ा मासिक चढ़ावा माना जा रहा है। दान की गणना 6 चरणों में की गई।

पहले चरण में 10.25 करोड़, दूसरे में 1.80 करोड़, तीसरे में 4.55 करोड़, चौथे में 5.16 करोड़, पांचवें में 1.71 लाख और अंतिम छठे चरण में 16.90 लाख रुपये के सिक्के गिने गए। इसके अलावा, ऑनलाइन दान, भेंट कक्ष, ऑफिस और मनी ऑर्डर के माध्यम से 6 करोड़ 28 लाख 98 हजार 917 रुपये मंदिर को प्राप्त हुए।

सोना-चांदी और विदेशी मुद्रा का योगदान भी खास

भक्तों ने इस बार 994 ग्राम 18 मिलीग्राम सोना और 142 किलो 195 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी भी चढ़ाई। सोना-चांदी दानपेटियों और भेंट कक्ष दोनों से मिला है। इसके अतिरिक्त कई विदेशी भक्तों ने भी दान दिया, जिसमें करीब 15 देशों की विदेशी मुद्रा शामिल है।

प्रतिदिन औसतन 97 लाख का चढ़ावा

मंदिर प्रशासन के अनुसार, प्रति दिन औसतन 97 लाख 42 हजार रुपये का चढ़ावा मंदिर में आ रहा है। यह न केवल मंदिर की लोकप्रियता को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि किस तरह श्रद्धा और विश्वास भक्तों को यहां खींच लाते हैं।

मंदिर मंडल ने जताया आभार

मंदिर मंडल सदस्य पवन तिवारी ने बताया कि "भक्तों की आस्था ही सांवलिया सेठ मंदिर की सबसे बड़ी शक्ति है। हर महीने चढ़ावा लगातार बढ़ रहा है, यह हमारे लिए गर्व की बात है।"

श्री सांवलिया सेठ मंदिर अब न केवल एक धार्मिक स्थल है, बल्कि देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था और उदारता का प्रतीक बन चुका है।