Rajasthan University UG Admission 2025: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने UG कोर्सेज के लिए पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। 24 से 26 जून तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। सभी कॉलेजों में 100% सीटें भरी जाएंगी।

RU First Cut Off 2025: राजस्थान के लाखों स्टूडेंट्स के लिए राहत की खबर है। जो छात्र 12वीं की परीक्षा पास कर यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने का सपना देख रहे थे, उनके लिए अब वह सपना हकीकत बन सकता है। राजस्थान यूनिवर्सिटी (RU) ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। महारानी कॉलेज, महाराजा कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित कॉलेजों में अब एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 24 से 26 जून तक

सेंट्रल एडमिशन कमेटी के अनुसार, पहली कटऑफ लिस्ट के आधार पर 24 से 26 जून तक फिजिकल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद छात्र ऑनलाइन मोड में फीस जमा कर सकेंगे। फीस जमा करने की प्रक्रिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट admissions.univraj.org पर पूरी की जा सकती है।

100 फीसदी छात्रों का होगा चयन, विभिन्न कोर्सेज में मिलेगा प्रवेश

राजस्थान यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट किया है कि इन कॉलेजों में 100 प्रतिशत सीटें भरी जाएंगी। बीए, बीकॉम, बीएससी जैसे पास कोर्स के साथ-साथ बीबीए, बीसीए, ऑनर्स कोर्सेज, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज में दाखिले होंगे। छात्र अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार कोर्स चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: UP Old Age Pension 2025: 15 जुलाई से खाते में आएंगे ₹3000, चेक करें लिस्ट में नाम

कॉमर्स कॉलेज की कटऑफ लिस्ट

  1. बीकॉम जनरल: 91.70% 
  2. कॉमर्स एबीएसटी: 94.00% 
  3. कॉमर्स बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन: 93.20% 
  4. ईएएफएम: 91.20%
  5.  बीबीए: 88.40% 
  6. बीसीए: 88.40%

महारानी कॉलेज की सामान्य श्रेणी में कटऑफ

  1. मेरिट लिस्ट: 96.40% 
  2. इकोनॉमिक्स: 95.40%
  3.  इंग्लिश लिटरेचर: 95.60% 
  4. हिंदी लिटरेचर: 89.00% 
  5. हिस्ट्री: 96.00% 
  6. पॉलिटिकल साइंस: 98.60%
  7.  फिलॉसफी: 60.60% 
  8. साइकोलॉजी: 95.00%
  9.  पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन: 87.60% 
  10. संस्कृत: 57.20% 
  11. सोशियोलॉजी: 88.40% 
  12. उर्दू: 78.20%

राजस्थान कॉलेज की बीए रेगुलर व एसएफएस कोर्स की कटऑफ

  • बीए रेगुलर: 94.80% 
  • एसएफएस कोर्स: 64.80%
  • इकोनॉमिक्स: 88.40% 
  • इंग्लिश लिटरेचर: 89.00% 
  • हिंदी: 77.20% 
  • हिस्ट्री: 91.40% 
  • जियोग्राफी: 91.80% 
  • पॉलिटिकल साइंस: 95.00%
  • पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन: 75.60% 
  • साइकोलॉजी: 73.60%
  • सोशियोलॉजी: 75.40%

जल्द करें एडमिशन की प्रक्रिया पूरी

अगर आपने राजस्थान यूनिवर्सिटी या उसके किसी संघटक कॉलेज में आवेदन किया था, तो अपनी कटऑफ चेक करें और तय तारीखों के भीतर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस जमा की प्रक्रिया को पूरा करें। इस बार प्रतिस्पर्धा कड़ी है, इसलिए देरी न करें।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में मिड डे मील बना हेल्थ स्पेशल, जानें क्या-क्या परोसा जाएगा थाली में?