सार
REET 2025 : राजस्थान में रीट 2024 परीक्षा शुरू, 9 लाख अभ्यर्थी शामिल। कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा आयोजित, पिछले साल के पेपर लीक के बाद सरकार सतर्क।
जयपुर. राजस्थान में इस साल की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा रीट 2024 का आयोजन हो रहा है। आज 27 फरवरी को परीक्षा के पहले दिन प्रदेश में करीब 9 लाख कैंडिडेट्स दोनों पारियों के लिए रजिस्टर्ड है। परीक्षा की पहली पारी 10 बजे से शुरू हो चुकी है जो 12:30 तक चलेगी। वहीं दूसरी पारी दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक चलेगी।
रीट परीक्षा से पहले महिलाओं के लिए उतरवा लिए गहने
- परीक्षा के दौरान कई अभ्यर्थी केवल एक या दो मिनट और कुछ सेकंड लेट हुए तो उन्हें एंट्री नहीं दी गई। वहीं लड़कियां और महिलाएं जो जेवरात पहन कर आई उन्हें भी उतरवाया गया।
- परीक्षा को देखते हुए रोडवेज 5 दिन तक परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को निशुल्क यात्रा करवा रहा है। इतना ही नहीं समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा भी दूसरे शहरों से आने वाले अभ्यर्थियों के ठहरने और सोने के लिए व्यवस्था की गई है।
- परीक्षा को देखते हुए अजमेर में आरपीएससी बिल्डिंग में मुख्य कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां से प्रदेश के समस्त परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा रही है। प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा खुद परीक्षा को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं ।
- इतना ही नहीं लोकल स्तर पर भी पुलिस परीक्षा को लेकर लगातार सतर्क है। बता दें कि साल 2022 में इसी भर्ती परीक्षा में पेपरलीक का मामला सामने आया था।
- इसके बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। मामले में कई गिरफ्तार अभी हुई थी। लेकिन अब सरकार किसी भी हाल पर नहीं चाहती कि अब परीक्षा में इस तरह की कोई पुनरावृति हो।
यह भी पढ़ें-REET 2025: आ गई सरकारी नौकरी की सबसे बड़ी परीक्षा, जान लीजिए नए नियम...बाद में पछताएंगे