सार

गंगापुर सिटी की रियल लव स्टोरी सामने आई है। जहां एक लड़की ने सरकारी नौकरी वाले को छोड़कर एक दुकान पर काम करने वाले से विवाह कर लिया। यह  शादी और प्रेम कहानी की चर्चा पूरे शहर में है।

गंगापुर सिटी (राजस्थान). प्यार जात-पात, पेशे या सामाजिक मान्यताओं की सीमाओं को नहीं मानता — ऐसा ही कुछ कर दिखाया गंगापुर सिटी की रहने वाली रेणु ने, जिसने सरकारी नौकरी वाले रिश्ते को ठुकराकर अपने प्यार को जीवनसाथी चुना। रेणु महावर, जो बीएससी की पढ़ाई कर रही है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग जाती थी, अक्सर एक कपड़ों की दुकान के सामने से गुजरती थी। उसी दुकान पर काम करता था अरविंद सैनी कॉलोनी से, जो रेणु का नियमित मुस्कराहटों से भरा दिन बन चुका था।

जब दिल्ली में जाकर मिले दोनों के दिल

धीरे-धीरे दोनों की नजरों का ये सिलसिला दोस्ती में बदला और फेसबुक पर संपर्क बनने के बाद चैटिंग और फोन कॉल्स से रिश्ता गहराता गया। जाति भिन्नता के बावजूद दोनों ने एक-दूसरे को जीवनसाथी मान लिया। बात तब मोड़ पर आई जब रेणु की सगाई एक सरकारी शिक्षक से तय कर दी गई। परिवार की पसंद से अलग, रेणु पहले ही दिल से फैसला कर चुकी थी। उसने किसी को कुछ बताए बिना अरविंद के साथ दिल्ली की ओर रुख किया।

आर्य समाज मंदिर में रचाई शादी

दिल्ली पहुंचकर दोनों ने आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की और फिर वकील की मदद से इस विवाह को कानूनी मान्यता भी दिलाई। शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

यह प्रेम कहानी गंगापुर सिटी में चर्चा का विषय

रेणु की पारंपरिक शादी 17 मई को होनी थी, लेकिन उससे पहले ही वह अपने प्यार के साथ घर छोड़ चुकी थी। अब यह प्रेम कहानी गंगापुर सिटी में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस थाने में इस मामले को लेकर अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।