Rajsamand Shocking crime : राजस्थान के राजसमंद में एक महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी। 600 रुपए में गंडासा खरीदकर वारदात को अंजाम दिया गया। 12 साल की शादीशुदा ज़िंदगी का खौफनाक अंत।
Rajsamand Shocking crime : एक तरफ सात फेरे, वचन और भरोसे का रिश्ता—तो दूसरी तरफ साजिश, खून और बेवफाई की खौफनाक कहानी। राजस्थान के राजसमंद जिले से ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने स्कूल टाइम प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करवा दी। हत्या को ऐसे अंजाम दिया गया कि पूरा प्रदेश सन्न रह गया। अब इस घटना ने दो मासूम बच्चों को अनाथ कर दिया है।
बीवी ही निकली किलर मास्टरमाइंड
घटना 24 जून की है, जब कांकरोली थाना क्षेत्र की प्रतापपुरा पुलिया के पास एक युवक की गर्दन कटी लाश मिली थी। मृतक की पहचान शेर सिंह (35) के रूप में हुई, जो आमेट थाना क्षेत्र के खाखरमाला गांव का रहने वाला था। मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम ने जब तहकीकात की, तो हत्या की परतें धीरे-धीरे खुलने लगीं। जांच में सामने आया कि शेर सिंह की हत्या की मास्टरमाइंड उसकी पत्नी प्रमोद कंवर (30) निकली। उसने अपने प्रेमी राम सिंह (33) को पति की हत्या के लिए उकसाया।
कातिल बीवी पति की हत्या के लिए लेकर आई 600 रुपए का हथियार
राम सिंह पैसे की तंगी में था, तो प्रमोद ने उसे 28 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए। राम सिंह ने 600 रुपए में गंडासा खरीदा और अपने दो साथियों दुर्गाप्रसाद मेघवाल और शौकीन भील को साथ लेकर हत्या की योजना को अंजाम दिया। हत्या से पहले प्रमोद कंवर अपने प्रेमी को पति की लाइव लोकेशन देती रही। जैसे ही शेर सिंह बाइक से निकला, तो शौकीन ने उसे कार से टक्कर मारी। घायल शेर सिंह जब उठने लगा, तो राम सिंह ने गंडासे से ताबड़तोड़ वार कर उसकी गर्दन काट दी।
माउंट आबू से पकड़ा गया आरोपी लवर
पुलिस ने पहले दो आरोपियों को पकड़ा, फिर माउंट आबू से राम सिंह को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सारी सच्चाई सामने आ गई। 3 जुलाई को प्रमोद कंवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस खौफनाक हत्याकांड के बाद गांव और परिवार में मातम पसरा है।