सार

राजसमंद के थोरिया गांव में भालुओं का हमला! जंगल में आग लगने से भालू गांव में घुसे, बुजुर्ग को मार डाला। पूरे गांव में दहशत का माहौल!

राजसमंद. खबर राजस्थान के राजसमंद जिले से है। जहां गजपुर पंचायत के थोरिया गांव में आज सवेरे जो हुआ है उससे पूरा का पूरा गांव ही नहीं पूरा कस्बा डरा हुआ है। दरअसल दो भालुओं ने आज सवेरे 75 साल के एक बुजुर्ग को चीर दिया। वह तड़के पांच बजे अपने घर के बाहर आया था। इस दौरान दो भालुओं में से एक ने सिर पकड़ा और दूसरे से पैर दबोचे। दोनों ने उसे चीर दिया। शरीर का अधिकांश हिस्सा खा लिया। बाद में शरीर के अवशेष ही परिवार को मिले।

अंटालिया के जंगलों में पिछले 7 दिनों से लगी है आग

दरअसल गांव के लोग इन दिनों दो कारणों से परेशान हैं। गांव के नजदीक गजपुर और अंटालिया के जंगलों में पिछले सात दिनों से आग लगी हुई है। आग लगने के कारण जंगली जानवर परेशान हैं और गांव की ओर रूख कर रहे हैं। यही कारण रहा कि आज सवेरे दो भालु जंगल से गांव की ओर आ गए। गांव में रहने वाले 75 साल के बुजुर्ग सवालाल बलाई अपने घर के बाहर टॉयलेट के लिए आया था।

दो भालूओं ने सवालाल को चीर दिया

शिकार के इंतजार में घूम रहे दोनों भालू सवालाल बलाई को खींच ले गए। जंगल की ओर ले जाने के दौरान सवालाल बलाई चीखने लगा तो परिवार के लोगों ने मदद करने की कोशिश की। लेकिन उनके सामने ही दो भालूओं ने सवालाल को चीर दिया और अधिकांश हिस्सा खा लिया। इस घटना के बाद से अब पूरे गांव में दहशत है। गांव के लोगों का कहना है कि जब से जंगल में आग लगी है दिन के समय भी खेतों की ओर नहीं जा पा रहे हैं। उधर वन विभाग का कहना है कि आग को काबू करने के प्रयास कर रहे हैं।