सार

Rajasthan weather update : राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही है। जैसलमेर और बाड़मेर में तापमान 45 डिग्री पार हो गया है। मौसम विभाग ने लू का रेड अलर्ट जारी किया है, लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

बाड़मेर, राजस्थान में भीषण गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अप्रैल की शुरुआत में ही राज्य के कई शहरों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है और हालात ऐसे हैं जैसे मई-जून की लू अभी से चल रही हो। वहीं जैसलमेर और बाड़मेर में तो सरकार और हेल्थ विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर रखा है। यहां पारा 45 डिग्री के ऊपर चल रहा है।

राजस्थान के कई शहरों में तापमान 40 डिग्री पार

राज्य के ज़्यादातर जिलों में तापमान 40°C से ऊपर बना हुआ है, जबकि रेगिस्तान के दो शेर – जैसलमेर और बाड़मेर – में तापमान 45 डिग्री को पार कर गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले कुछ दिन और भी ज्यादा चुनौती भरे हो सकते हैं।

राजस्थान में गर्मी के बड़े अलर्ट्स

 जैसलमेर और बाड़मेर में लू का रेड अलर्ट जोधपुर, बीकानेर, नागौर में पारा 43 डिग्री के करीब जयपुर, कोटा, अजमेर में भी 41-42 डिग्री तापमान दर्ज

लोगों का हाल बेहाल-सड़कों पर सन्नाटा

सड़कों पर सन्नाटा पसरा है, दोपहर में लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं। स्कूलों में बच्चों को छूट दी जा रही है, और अस्पतालों में हीट स्ट्रोक के केस बढ़ने लगे हैं।

स्वास्थ्य विभाग की अपील

दोपहर 12 से 3 बजे तक बाहर न निकलें अधिक से अधिक पानी और लिक्विड डाइट लें ढीले और हल्के रंग के कपड़े पहनें बुजुर्ग और बच्चे विशेष सावधानी बरतें

अभी ये हाल तो आगे क्या? 

मौसम विभाग का अनुमान है कि गर्मी का ये दौर अब कुछ हफ्तों तक और तेज़ हो सकता है। इस बार समय से पहले गर्मी ने जिस तरह से दस्तक दी है, वो चिंता का विषय है।