rajasthan weather today : राजस्थान में 14 जून से प्री-मानसून की शुरुआत हो चुकी है। वहीं 20 जून के बाद बारिश की गति तेज होने की उम्मीद है। कई जिलों में तापमान में गिरावट, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया किया है।
rajasthan weather today : राजस्थान के लोगों को भीषण गर्मी से आखिरकार राहत मिलने वाली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार राज्य में 14 जून से प्री-मानसून गतिविधियां शुरू हो रही हैं, जो 20 जून के बाद और तेज़ होने की संभावना है। बीते कुछ दिनों से तेज धूप और लू झेल रहे लोगों के लिए यह खबर बड़ी राहत लेकर आई है।
चित्तौड़गढ़, झुंझुनू, सीकर, और कोटा का तापमान हुआ कम
शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज़ हवाओं और हल्की बारिश ने तापमान में गिरावट दर्ज कराई है। पाली, चित्तौड़गढ़, झुंझुनू, सीकर, और कोटा जैसे जिलों में तापमान में 3 से 8 डिग्री तक की कमी दर्ज की गई है। हालांकि गंगानगर और चुरू जैसे पश्चिमी जिलों में पारा अब भी 45 डिग्री से ऊपर बना हुआ है।
राजस्थान के इन 14 जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 14 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। जैसलमेर और सिरोही में ऑरेंज अलर्ट है, जहां मेघगर्जन के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं नागौर, जोधपुर, उदयपुर, जालौर, सीकर, पाली, बारां और कोटा समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आखिर कब राजस्थान में होगी बारिश?
विशेषज्ञों का मानना है कि 20 जून के बाद राज्य में मानसून की गतिविधियां और तेज़ होंगी। इस दौरान कुछ जिलों में भारी बारिश के आसार भी बन सकते हैं, खासतौर पर उदयपुर संभाग और आसपास के क्षेत्रों में। मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक अगले 48 घंटों में तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है, जिससे लू का असर कमजोर पड़ेगा। यह परिवर्तन कृषि और जनजीवन दोनों के लिए सकारात्मक संकेत है।
राजस्थान में कब खत्म होगी गर्मी?
राजस्थान में मानसून की यह शुरुआती बारिश न केवल गर्मी से राहत देगी, बल्कि खेतों के लिए भी संजीवनी साबित हो सकती है। अब उम्मीद की जा रही है कि 20 जून के बाद बारिश की रफ्तार पूरे प्रदेश में नई ऊर्जा लेकर आएगी।